Solar Car: लॉन्च हुई दुनिया की पहली सोलर कार, 700 किमी कि रेंज के साथ हैं बेहद धांसू फीचर्स, जानें कीमत
Solar Car: दुनिया में पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही हाईटेक फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Lightyear One को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये दुनिया की पहली Solar electric Car बनी है. साथ ही इस Solar Car में कंपनी ने करीब 700 किमी की धांसू रेंज उपलब्ध कराई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 2 करोड़ रुपए रखी गई है.
ऐसी है ये नई Solar Car
आपको बता दें कि यह Solar Car Tesla Model S की तुलना में दोगुनी एफिशिएंट है. लाइटइयर 0 कार को गर्मियों के मौसम में महीनों तक बिना चार्ज किए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 10 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
इसके साथ ही गाड़ी में 60 KW का बैटरी पैक दिया गया है. यह 174hp की पावर जनरेट कर पाता है. सिंगल चार्ज पर इसे बैटरी से 625 किमी की रेंज मिलती है. जबकि सोलर पावर के जरिए 70 किलोमीटर रेंज की अतिरिक्त रेंज मिलती है. इस तरह कार की ओवरऑल रेंज 695 किमी की है.
कार में 5 square मीटर का डबल कर्व्ड सोलर लगाया गया है. इसके साथ ही इस कार का लुक भी कंपनी ने बेहद ही स्टाइलिश दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस Solar Car को भारत में कब तक लाया जाएगा इस बात कि अभी तक पुष्टी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: इस car को सूरज की रौशनी से चलाया जाता है, एक बार चार्ज में चलती है इतने किमी तक, कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान