देश में इस car की बढ़ी डिमांड, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल्स
भारतीय बाजार में आजकल इस car कि डिमांड काफी बढ़ गई है. साथ ही इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata motors की Tigor भारतीय मार्केट कि सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है. जिसकी एक बार फिर से काफी डिमांड हो रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बहुत ही जानदार फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 9 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.
ये है Tata motors की जबरदस्त car
आपको बता दें कि Tata Tigor car के सेल्स के आंकड़ों की बात की जाए तो बीते एक साल में इसकी डिमांड 358.27% रही है. यानी जून 2021 में टिगोर की 1076 यूनिट बिकी थीं, जो पिछले महीने बढ़कर 4931 यूनिट पर पहुंच गई. यानी पिछले महीने इसकी 3855 यूनिट ज्यादा बिकीं. वहीं, मंथली आंकड़ों की बात की जाए तो, अप्रैल 2022 में इसकी 3975 यूनिट बिकी थीं, जो जून में 956 यूनिट (24.05%) बढ़कर 4931 यूनिट तक पहुंच गई. खास बात ये है कि टाटा के सभी मॉडल टिगोर की मंथली और ईयरली डिमांड सबसे ज्यादा रही. टाटा के 7 मॉडल में टिगोर का मार्केट शेयर 10% रहा.
इसके पेट्रोल वैरिएंट car में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसका माइलेज 19.27 किमी प्रति लीटर है. इसके CNG वैरिएंट में भी यहीं इंजन मिलता है. इसका माइलेज 26.49 किमी प्रति किलोग्राम है.
टिगोर के टॉप वैरिएंट में वॉइस कमांड रिकग्निशन, 5-इंच का कनेक्टनेक्स्ट टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर पार्क असिस्ट के साथ कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी और 8-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है. इसमें टाटा स्मार्ट रिमोट और टाटा इमरजेंसी असिस्ट भी दिया गया है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Honda के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे सारे स्कूटर हो जाएंगे फेल, बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत