बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये 7-सीटर MPV कारें, देती हैं शानदार माइलेज और कीमत भी है कम
जब भी लोग नई कार लेने की सोचते हैं तो वो कार का लुक और डिजाइन तो देखते ही है साथ ही केबिन स्पेस और माइलेज भी देखते हैं क्योंकि बङी फैमिली के लिए 7-सीटर कार ही बेस्ट मानी जाती है अगर आप भी किसी ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जो ज्यादा माइलेज देती हो और जिसकी सीटींग कैपेसिटी भी ज्यादा हो, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही MPV,s के बारे में बताएंगे जो आपकी सभी जरूरतों पर खरा उतरती है.
भारतीय बजार में अब धीरे-धीरे MPV कारों की डिमांड बढ रही है MPV गाङियों को इसलिए भी पसंद किया जाता है क्योंकि इन कारों में केबिन स्पेस तो अच्छा मिलता ही है साथ ही MPV गाङी में हम भारी भरकम सामान भी डाल सकते हैं क्योंकि इन कारों में बूट स्पेस भी काफी अच्छा मिलता है. आज हम आपको दो ऐसी MPV कारों के बारे में बताएंगे जो 7-सीटर तो है ही साथ ही यह गाङिया कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती है. आइए जानते हैं इन किफायती कारों के बारे में, और आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी MPV इस लिस्ट में शामिल हैं.
Maruti Eeco
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की प्रसिद्ध कार Maruti Eeco आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है क्योंकि यह गाङी काफी सस्ती भी है और शानदार माइलेज देती है. Maruti Eeco दो वेरिएंट में आती है जिसमें एक 5-सीटर और दूसरा 7-सीटर है. लेकिन फिलहाल Eeco का 5-सीटर वेरिएंट ही CNG में उपलब्ध है. अगर इसके इंजन की बात करें तो Maruti Suzuki Eeco में 1.2-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 63 PS की पावर और 85Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Maruti Suzuki Eeco के फीचर्स की बात करें तो, इस MPV में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स ( EBD ), ABS, स्पीड अलर्ट, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही Maruti Suzuki Eeco में डुअल-टोन डैशबोर्ड, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट, स्टाईलिंग सीट्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इस MPV गाङी का CNG वेरिएंट 20.88 किमी प्रति किलोमीटर माइलेज देता है. Maruti Suzuki Eeco की कीमत 5,39 लाख रूपये है.
Maruti Suzuki Ertiga
Maruti Suzuki Ertiga एक शानदार ऑप्शन है यह MPV सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है अगर आप एक फीचर लोडेड MPV लेना चाहते हैं तो Ertiga आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. यह MPV चार वेरिएंट में उपलब्ध है लेकिन इस कार VXI वेरिएंट ही CNG किट के साथ आता है. इंजन की बात करें तो, Ertiga में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 92 PS की पावर और 122Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
फीचर्स के मामले में Ertiga में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD, ABS, ब्रैक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इस MPV में ऑटो क्लाइमेंट कंट्रोल, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और पुश बटन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं. Ertiga का CNG वेरिएंट 26.8 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. Maruti Suzuki Ertiga की कीमत 9,46 लाख रूपये है.
यह भी पढें: कार में AC ऑन रखने से पहले जान लीजिए ये जरूरी बातें, कि इससे कितना फ्यूल खर्च होता है