ये हैं देश कि बेस्ट CNG cars, गजब के माईलेज के साथ हैं बेहतरीन फीचर्स, कीमत है 1.50 लाख से भी कम, अभी जानिए डिटेल्स

 
ये हैं देश कि बेस्ट CNG cars, गजब के माईलेज के साथ हैं बेहतरीन फीचर्स, कीमत है 1.50 लाख से भी कम, अभी जानिए डिटेल्स

CNG cars कि डिमांड देश में काफी बढ़ गई है. पैट्रोल डीजल के दामों में इतने उछाल से अब इलेक्ट्रिक और सीएनजी गाड़ीयां ही ज्यादातर नजर आती हैं. इसके साथ ही ये CNG cars पैट्रोल डीजल कि तुलना में माईलेज भी ज्यादा देती हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बता रहें हैं मारुति सुजुकी कि ऐसी दो सीएनजी कार्स के बारे में जो आपको किफायती दाम में बेहतरीन माईलेज देती हैं. इनके फीचर्स और भी दमदार हैं. हम बात कर रहें हैं मारुति सुजुकी वैगनआर और मारुति सुजुकी ऑल्टो कि. जो कंपनी कि ट्रू वैल्यू कि वेबसाइट पर बेहद ही कम दाम में उपलब्ध है.

Maruti WagonR CNG cars

ये हैं देश कि बेस्ट CNG cars, गजब के माईलेज के साथ हैं बेहतरीन फीचर्स, कीमत है 1.50 लाख से भी कम, अभी जानिए डिटेल्स
Image Credit- Maruti suzuki India

कंपनी कि ये CNG cars कि लिस्ट में सबसे उपर आती है. इसके साथ ही ये कार काफी बेहतरीन माईलेज भी देती है. इस कार के 2011 मॉडल को Maruti suzuki True value की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. यह फर्स्ट ओनर कार है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. इस कार में सीएनजी किट उपलब्ध कराया गया है. यह 1,29,694 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह कार नोएडा में मात्र 1.45 लाख रुपए में बेची जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Alto

ये हैं देश कि बेस्ट CNG cars, गजब के माईलेज के साथ हैं बेहतरीन फीचर्स, कीमत है 1.50 लाख से भी कम, अभी जानिए डिटेल्स
Image Credit- Maruti suzuki India

Maruti Alto LXI के 2011 मॉडल को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. कंपनी कि ये सबसे शानदार और सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ीयों में से एक है. ये कंपनी कि सबसे पुरानी और सबसे सफल कार भी है. यह सेकेंड ओनर कार है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. इस कार में सीएनजी किट उपलब्ध कराया गया है. यह 1,35,217 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह कार नोएडा में 1.5 लाख रुपए की कीमत पर बिक रही है.

यह भी देखें: फैमली कार में अब मिलेगा ज्यादा स्पेस, Hyundai करने जा रही ये गाड़ीयां लॉन्च, ज्यादा माईलेज के साथ होंगी आपके बजट में, अभी देखिए फुल डिटेल्स

Tags

Share this story