2021 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये एसयूवी कारें, Kia से लेकर TATA तक है शामिल
SUV सेगमेंट एक ऐसा सेगमेंट है जिसको सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है इस साल कार निर्माता कंपनियां भी कई शानदार कारें मार्केट में लाई लेकिन कोरोना और सेमी कंडक्टर चीप की कमी के कारण बिक्री पर भी काफी प्रभाव पङा था. अभी कुछ SUV कारों पर तो लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है. आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जिनको 2021 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है आइए जानते हैं.
Kia Seltos
इस साल 2021 में Google पर सबसे ज्यादा Kia Seltos एसयूवी को सर्च किया गया था. इस कार को मंथली 8.2 लाख से भी ज्यादा बार सर्च किया गया था. फीचर्स की बात करें तो Kia Seltos में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बोचाज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में आती है. ये एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है.
Mahindra Thar
Mahindra Thar सबसे ज्यादा सर्च करने वाली एसयूवी में दो नंबर पर है इस एसयूवी को मंथली Google पर 6.7 लाख से भी ज्यादा बार सर्च किया गया है. Mahindra Thar एसयूवी दो ट्रिम और 10 वेरिएंट में आती है. कंपनी ने इस एसयूवी को 12.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. ये ऑफ-रोडिंग एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है ये एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में आती है. Mahindra Thar एसयूवी 15.2Kmpl तक का माइलेज देती है और ये एसयूवी 6 कलर ऑप्शन में आती है.
TATA Nexon
इस साल TATA Nexon को भी Google पर खूब सर्च किया गया है ये एसयूवी 5 ट्रिम- XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+ ( o ) में आती है. Nexon पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है ये एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में आती है. Nexon एसयूवी 21.5Kmpl तक का माइलेज देती है. इस एसयूवी की कीमत 7.28 लाख रुपये से शुरू होकर 13.23 लाख रुपये तक जाती है.
Kia Sonet
2021 में Kia Sonet भी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली कार रही है इस कार को Google पर मंथली 6.7 लाख से भी ज्यादा सर्च किया गया है. Sonet एसयूवी दो पेट्रोल और दो डीजल इंजन ऑप्शन में आती है इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0- लीटर टर्बो GDI इंजन दिया गया है साथ ही 1.5-लीटर CRDi WGT और 1.5-लीटर CRDi VGT इंजन दिया गया है. ये एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. इसका डीजल इंजन भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. ये एसयूवी कई सेगमेंट फस्ट फीचर के साथ आती है. Kia Sonet की शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है.
यह भी पढें: फीचर हो या पर्फोर्मेंस सभी में दमदार है ये गाड़ियां, फिर भी बंद करनी पड़ी, जानिए वजह