ये हैं टॉप 3 electric cars, 500 से भी ज्यादा का देती हैं रेंज, कीमत सुनकर आप नहीं करेंगे भरोसा, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
ये हैं टॉप 3 electric cars, 500 से भी ज्यादा का देती हैं रेंज, कीमत सुनकर आप नहीं करेंगे भरोसा, अभी जानें फुल डिटेल्स

मार्केट में electric cars कि डिमांड काफी तेज हो चुकी है. इसी को देखते हुए कई सारी कार निर्माता कंपनीयों ने अब अपना सारा ध्यान इलेक्ट्रिक गाड़ीयों पर लगा दिया है. इसके साथ ही कई electric cars मार्केट में पहले से ही काफी धमाल मचा चुकी हैं. इसी कड़ी अगर आप भी अपने लिए कोई कार लेने कि सोच रहें हो आज हम आपको बता रहें हैं देश कि टॉप 3 electric cars के बारे में. जो आपको 500 से भी ज्यादा का रेंज बड़ी आसानी से देती हैं.

Kia EV6 electric cars

ये हैं टॉप 3 electric cars, 500 से भी ज्यादा का देती हैं रेंज, कीमत सुनकर आप नहीं करेंगे भरोसा, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Kia motors

Kia EV6 को कंपनी ने एक नए डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म E-GMP पर तैयार किया है. कंपनी के मुताबिक किआ की अब तक का सबसे हाईटेक EV6 ट्रू गेम-चेंजर है. इसे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मजेदार, सुविधाजनक और सुलभ बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज, अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटीज और ज्यादा स्पेस के साथ हाईटेक इंटीरियर मिलेगा. किआ EV6 में LED DRLs स्ट्रि, LED हेडलैंप्स, सिंगल स्लैट ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला चौड़ा एयरडैम, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स और ORVMs, टेललाइट्स और डुअल टोन बंपर्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Ioniq 5

ये हैं टॉप 3 electric cars, 500 से भी ज्यादा का देती हैं रेंज, कीमत सुनकर आप नहीं करेंगे भरोसा, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Hyundai motors

Hyundai motor India Limited ने भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक Ioniq 5 SUV को पेश करने का ऐलान किया. कंपनी ने कहा कि Ioniq 5 से भारत में Hyundai की बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लान की शुरुआत होगी. Ioniq 5 को जून 2022 के आसपास लॉन्च किया जाएगा. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 301bhp की पावर और 481 km तक की रेंज ऑफर करती है. SUV में मिलने वाले व्हील 20 इंच के हैं. हुंडई ने इस कार के केबिन को भी काफी प्रीमियम बनाया है.

Tata Altroz EV

ये हैं टॉप 3 electric cars, 500 से भी ज्यादा का देती हैं रेंज, कीमत सुनकर आप नहीं करेंगे भरोसा, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Tata motors

टाटा मोटर्स ने अभी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा अविन्या को लॉन्च किया है. इसके बाद अब कंपनी अपनी शानदार एलट्रोज EV को मार्केट में लॉन्च करने कि सोट रही है. इसमें कंपनी की Ziptron टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देखने को मिलेगा. इसमें 250-300 किमी के बीच रेंज मिलने की उम्मीद है. कंपनी टॉप मॉडल के लिए जिपट्रॉन तकनीक के अपडेट वैरिएंट का भी उपयोग कर सकती है. कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के समान, अल्ट्रोज ईवी को जेडकनेक्ट ऐप के साथ पेश किया जा सकता है, जो 35 कनेक्टेड कार फीचर्स पेश करता है.

यह भी देखें: आज ही घर ले आएं Hero कि ये शानदार बाइक, माईलेज है 90 से भी ज्यादा, और कीमत 20 हजार से भी कम, अभी देखें कंपनी के इस शानदार ऑफर को

Tags

Share this story