देश की इन bikes की कीमत है स्कूटी से भी कम, अभी जानिए बेहतरीन माईलेज के साथ हैं काफी स्टाइलिश लुक
देश में bikes तो बहुत सी है. लेकिन आज हम जिन बाइक्स की बात कर रहे हैं. वो आपको बेहतरीन माईलेज के साथ बेहद ही कम दाम में मिल जाती हैं. इसके साथ ही देश में ईंधन के दाम तो आसमान छू रहे हैं. ऐसे में अगर आपको शानदार माईलेज देने वाली बेहतरीन बाइक्स मिल जाए तो कैसा रहेगा. जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश कि इन bikes के बारे में जो आपको बहुत ही कम कीमत में शानदार माईलेज भी देती हैं.
Hero HF Deluxe bikes
Hero HF Deluxe की कीमतें बेस किक-स्टार्ट स्पोक व्हील वेरिएंट के लिए 54,650 रुपए से शुरू होती हैं. जबकि ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में एक ही मॉडल है जिसकी कीमत 63,040 रुपए है. ये सभी किमतें एक्स-शोरूम की है. दूसरी ओर सबसे किफायती वेरिएंट, हीरो HF 100 की कीमत 51,030 रुपए है. 97.2cc वाले इंजन के साथ यह बाइक 8.02PS की पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100 तीन ट्रिम्स- KS अलॉय, ES ड्रम और ES डिस्क में आती हैं. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 52,915 रुपए है, जबकि ES ड्रम और ES डिस्क की रिटेल कीमत 54,669 रुपए और 63,578 रुपए है. पावरट्रेन की बात करें तो प्लेटिना 100 में ई-कार्बुरेटर के साथ 102cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड डीटीएसआई इंजन लगा है. यह इंजन 7,500rpm पर 7.9PS की पावर और 5,500rpm पर 8.3Nm का टॉर्क बनाता है. प्लेटिना 100 केवल 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. इसके अलावा बजाज इकलौता निर्माता है जो ई-कार्ब वाली बाइक पेश करता है.
TVS Radeon
TVS Radeon की कीमत 59,925 से शुरू होकर 74,966 तक जाती है. Radeon को 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इंजन पावर के मामले में यह बाइक 109.7 cc के इंजन के साथ 7,350rpm पर 8.19PS की पावर और 4,500rpm पर 8.7NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. सुरक्षा के लिए यह बाइक आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक से लैस है.
यह भी पढ़ेें: Tata की इस कार के लोग हो रहे दीवाने, खरीदने के लिए लग रही लंबी कतार, जानें डिटेल्स