{"vars":{"id": "109282:4689"}}

मार्केट में इन Cars का है दबदबा, शानदार लुक्स के साथ लोगों को आती हैं काफी पसंद, जानें कीमत

 

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन Cars मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं मार्केट की ऐसी शानदार कार्स के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि भारतीय मार्केट Tata Motors से लेकर Maruti Suzuki तक कार्स मौजूद हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं जिन्हें आप भी बेहद कम कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.

Tata Motors Cars

Tata Motors कि कई बेहतरीन कार भारतीय मार्केट में मौजूद हैं लेकिन Tata Nexon को लोग कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह कॉम्पैक्ट एसयूवी अक्टूबर 2022 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है, जिसकी कुल 13,767 यूनिट्स की बिक्री हुई यह कार 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग के साथ आती है.

Image Credit- Tata Motors

इस गाड़ी में आपको एक 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और एक 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो क्रमशः 120 PS की पॉवर और 170 Nm टार्क और 110 PS की पॉवर और 260 Nm टार्क जेनरेट करने वाला पावरफुल इंजन मिलता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. साथ ही यह कार ढेर सारे फीचर्स से लैस है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.70 लाख रुपए से 14.18 लाख रुपए के बीच है. 

Tata Punch

टाटा पंच भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. अक्टूबर 2022 में इस कार की 10,982 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसमें सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है.

इस कार में एक 86 PS की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा पंच की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 6 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 9.54 लाख रुपए देने पड़ सकते हैं. 

Maruti Suzuki Brezza Facelift

Maruti Suzuki की गाडियां भी मार्केट में काफी पसंद की जाती हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट की भी भारतीय बाजार में बहुत अधिक डिमांड है. अक्टूबर में इस कार की 9,941 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस कार में 103 पीएस पावर और 137 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस कार में 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप-डिस्प्ले और सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 7.99 लाख रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलती हैं ये Offroad Cars, एडवांस्ड फीचर्स के साथ कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट