पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलती हैं ये Offroad Cars, एडवांस्ड फीचर्स के साथ कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल्स

 
पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलती हैं ये Offroad Cars, एडवांस्ड फीचर्स के साथ कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई Offroad Cars मौजूद हैं जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसी ही शानदार ऑफरोड कार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बेहद सस्ती कीमत में उपलब्ध हो जाती हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि आजकल Offroad Cars का क्रेज काफी बढ़ गया है. खासतौर पर यह गाड़ियां युवाओं को काफी प्रभावित करती हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई धांसू ऑफरोड कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये कार्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.

ये हैं बेहतरीन Offroad Cars

आपको बता दें कि Mahindra Thar मार्केट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ऑफरोड कार मानी जाती है. इस कार का युवाओं में काफी क्रेज देखा जाता है. इस कार में 1997cc एम स्टालिन पेट्रोल या 2184cc एमहॉक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. दोनों ही इंजन बेहद पॉवरफुल हैं. इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह कार 4X4, मैनुअल शिफ्ट पार्ट टाइम फोर व्हील ड्राइव जैसे हाई और लो री-डक्शन गियर देखने को मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 13.59 लाख रुपए रखी है.

WhatsApp Group Join Now
पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलती हैं ये Offroad Cars, एडवांस्ड फीचर्स के साथ कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल्स
Image Credit- Mahindra

Mahindra Scorpio N

इसके बाद नंबर आता है Mahindra Scorpio N का जिसे कंपनी ने इसी साल मार्केट में लॉन्च किया है. इस कार में फोर व्हील ड्राइव फीचर मिलता है. इस एसयूवी को सामान्य सड़क, बर्फ, रेत और कीचड़ सब जगहों पर चलाया जा सकता है. एसयूवी में मोस्ट एडवांस शिफ्ट ऑन फ्लाई फोर व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है. साथ ही इसमें एक पॉवरफुल इंजन लगा हुआ है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपए है.

Jeep Compass

पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलती हैं ये Offroad Cars, एडवांस्ड फीचर्स के साथ कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल्स
Image Credit- Jeep

Jeep Compass भी भारतीय मार्केट की सबसे धांसू ऑफरोड कार मानी जाती है. इसमें 4x4 सिस्टम भी देखने को मिल जाता है. इस कार में 2- लीटर डीजल इंजन दिया गया है. साथ ही कार में काफी एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 29 लाख रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: फैमली को ले जाना है घुमाने, तो अभी देखें 10 लाख के अंदर आने वाली ये बेहतरीन 7 seater cars, मिलती है जबरदस्त माईलेज

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story