CNG वाली यह सस्ती कारें देती हैं जबरदस्त माइलेज, मेंटिनेंस भी है कम

 
CNG वाली यह सस्ती कारें देती हैं जबरदस्त माइलेज, मेंटिनेंस भी है कम

भारतीय कार के बाजार में तो कई अच्छी कारें हैं लेकिन बढ़ते पेट्रोल के दामों को देखते हुए लोग आजकल सीएनजी (CNG) की कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग कार खरीदने से पहले उसका माइलेज जरूर देखते हैं जिससे उनकी जेब पर अधिक आर्थिक बोझ न पड़े. आज हम आपके लिए ऐसी पांच कारें लेकर आए हैं जो कि आपके बजट में होंगी और आपको माइलेज की चिंता भी नहीं होने देंगी. साथ ही इनका मेंटिनेंस भी आपको परेशान नहीं करेगा.

Maruti Suzuki Alto को सीएनजी कारों के मामले में सबसे अच्छा माना जाता है. आपको बता दें कि सीएनजी कारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Alto ही है. क्योंकि इस कार की कीमत और माइलेज दोनों जबरदस्त हैं. Alto CNG कार 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. इस कार के सीएनजी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.56 लाख रुपये से लेकर 4.60 लाख रुपये तक रखी गई है.

WhatsApp Group Join Now

CNG वाली Celerio 30.47 किलोमीटर का देती है माइलेज

CNG वाली यह सस्ती कारें देती हैं जबरदस्त माइलेज, मेंटिनेंस भी है कम

Maruti Suzuki की Celerio कार लांच होने के बाद लोगों को काफी पसंद आई थी. इस कार की डिजाइन भी लोगों को काफी आकर्षित करती है. मिडल क्लास फैमिली के लोगों को खूब पसंद आती है. क्योंकि यह सीएनजी कार 30.47 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसके साथ ही इस कार की कीमत 5.85 लाख रुपये से लेकर 5.90 लाख के बीच रखी गई है.

Maruti Suzuki की WagonR दिलों पर छाई

CNG वाली यह सस्ती कारें देती हैं जबरदस्त माइलेज, मेंटिनेंस भी है कम

Maruti Suzuki की WagonR कार शुरुआत से ही लोगों के दिलों पर छाई हुई है. सबसे बड़ी बात है कि यह कार बाकी कारों से ऊंची है. साथ ही इस कार के लोग आज तक दीवाने हैं. आपको बताते चले कि कंपनी ने हाल ही में वैगनआर टॉलबॉय हैचबैक कार के न्यू जेनरेशन माडल को लांच किया था जिसके बाद इस कार की काफी मांग हुई. वैगनआर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है.

WagonR सीएनजी कार 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. वैगनआर सीएनजी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.60 लाख से 5.67 लाख रुपये के बीच रखी गई है. यह कार मिडिल क्लास के लोगों को खूब पसंद आई है.

Santro कार 30.48 किलोमीटर का देती है माइलेज

CNG वाली यह सस्ती कारें देती हैं जबरदस्त माइलेज, मेंटिनेंस भी है कम

Hyundai की Santro कार इतनी मशहूर है कि लोग दूर से देखते ही इस कार को पहचान लेते हैं. यानि कि इस कार ने बाजार में अपने काफी रंग बिखेरे हैं. Santro का सीएनजी मॉडल कार 30.48 किलोमीटर का माइलेज देती है. जबकि पेट्रोल इंजन के साथ यह कार 20.3 किलोमीटर माइलेज देती है. Santro के सीएनजी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख और 6.06 लाख रुपये रखी गई है.

Hyundai Grand i10 की कीमत है 6.84 लाख

CNG वाली यह सस्ती कारें देती हैं जबरदस्त माइलेज, मेंटिनेंस भी है कम

Hyundai Grand i10 Nios कंपनी की एक ऐसी कार जो हर किसी को लुभा जाती है. इस कार की डिजाइन बेहद शानदार है. साथ ही यह कार छोटे परिवार के लिए बनाई गई है. Hyundai की Grand i10 Nios कार सीएनजी मॉडल वाली 28.5 किलोमीटर का माइलेज देती है जबकि पेट्रोल मॉडल पर उपलब्ध यह कार 20.7 किलोमीटर माइलेज दे रही है. आपका बता दें कि इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख और 7.38 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें: मात्र 25,000 रुपये देकर घर लाएं Honda Activa, नहीं देनी होगी Emi

Tags

Share this story