Maruti Suzuki की ये CNG cars हैं सबसे बेस्ट, धांसू फीचर्स के साथ है ज्यादा माईलेज

 
Maruti Suzuki की ये CNG cars हैं सबसे बेस्ट, धांसू फीचर्स के साथ है ज्यादा माईलेज

Maruti Suzuki की भारतीय बाजार में काफी अच्छी पकड़ है. इसी के चलते देश में ज्यादातर लोग Maruti Suzuki की गाड़ीयों पर ही भरोसा करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. मारुति सुजुकी कि सबसे बेस्ट सीएनजी कार्स जो आपको बहुत ही कम कीमत में काफी ज्यादा माईलेज देती हैं. इसके साथ ही इन गाड़ीयों के फीचर्स को अगर आप देखेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगें. इसीलिए अगर आप भी गाड़ी लेने कि सोच रहे हैं तो Maruti Suzuki कि ये सीएनजी कार्स आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं.

ये हैं Maruti Suzuki की टॉप CNG cars

Maruti Suzuki की ये CNG cars हैं सबसे बेस्ट, धांसू फीचर्स के साथ है ज्यादा माईलेज
Image Credit- Maruti suzuki India

Alto LXI वैरिएंट के साथ सीएनजी मॉडल में उपलब्ध है. और इसकी कीमत 4.89 लाख रुपए तय की गई है. ऑल्टो सीएनजी का माइलेज 31.59 किमी/किलोग्राम तक आंका गया है. इस कार में 796 सीसी इंजन मिलता है, जो 40.36bhp की पावर और 60Nm का टार्क प्रदान करता है. मारुति सुजुकी ऑल्टो एलएक्सआई सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. और इसमें आपके पास चुनने के लिए 6 कलर मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Maruti S-Presso

Maruti Suzuki की ये CNG cars हैं सबसे बेस्ट, धांसू फीचर्स के साथ है ज्यादा माईलेज
Image Credit- Maruti suzuki India

S- Presso VXI (O) वैरिएंट में सीएनजी के साथ उपलब्ध है. इसकी कीमत 5.63 लाख रुपए तय की गई है. यह कार 31.19 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. और इसके सीएनजी वैरिएंट में 998 cc का इंजन मिलता है, जो 58 बीएचपी की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जेनरट करता है. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो वीएक्सआई (ओ) सीएनजी के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है, और इसमें आपके पास चुनने के लिए 6 कलर विकल्प मिलते हैं.

Maruti Suzuki WagonR

Maruti Suzuki की ये CNG cars हैं सबसे बेस्ट, धांसू फीचर्स के साथ है ज्यादा माईलेज
Image Credit- Maruti suzuki India

मारुति वैगनआर LXI सीएनजी की एक्स शोरुम कीमत 6.42 लाख रुपए से शुरू होती है. वैगन आर एलएक्सआई 34.05 किमी/किलोग्राम का प्रमाणित माइलेज देने में सक्षम है. मारुति वैगनआर में चुनने के लिए आपके पास 5 कलर सिल्की सिल्वर, मैग्मा ग्रे, सॉलिड व्हाइट, पूलसाइड ब्लू और नटमेग ब्राउन उपलब्ध है. इस कार में 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है, यह इंजन 55.92bhp की पावर और 82.1Nm का टार्क जेनरेट करता है.

यह भी पढ़ें: Yamaha ने अपना बेहतरीन स्कूटर किया लॉन्च, फीचर्स और कीमत जान कर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Tags

Share this story