कार की सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है ये फीचर्स, क्या भी इस्तेमाल करते हैं ये शानदार फीचर्स

 
कार की सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है ये फीचर्स, क्या भी इस्तेमाल करते हैं ये शानदार फीचर्स

कार का सुरक्षित होना बहुत जरूरी है क्योंकि सेफ्टी हमारी पहली पायोरिटी है. वैसे आजकल सभी ऑटोमोबाइल कंपनी नई गाङियों में काफी सारे सेफ्टी फीचर देती है ताकि ग्राहकों को पूरी सेफ्टी मिले. पहले की तुलना में आजकल कारों में काफी ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं इसमे कुछ फीचर्स तो ऐसे होते हैं जो न सिर्फ सुरक्षित रखते हैं बल्कि आपको चेतावनी देकर समय पर अलर्ट कर देते हैं ताकि आप समय पर सावधान हो जाएं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताएंगे जो आपकी कार में होने जरूरी है अगर ये फीचर आपकी कार में है तो आप सुरक्षित महसूस कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में, कि ये कौनसे फीचर्स है और हमें कैसे सुरक्षित रखते हैं.

सीट बेल्ट अलार्म:

आपकी कार में सीट बेल्ट अलार्म फीचर का होना बहुत जरूरी है क्योंकि ये बहुत काम का फीचर है. ये फीचर तब एक्टिव होता है जब ड्राइवर या फ्रंट सीट पर बैठे पेसेंजर ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी हो, तब सीट बेल्ट अलार्म ऑटोमेटिकली बजने लगता है ताकि फ्रंट सीट पर बैठा व्यक्ति अलर्ट हो जाए और यह अलार्म तब तक बजता रहता है जब तक फ्रंट सीट पर बैठा व्यक्ति सीट बेल्ट नहीं लगा लेता. वैसे देखा जाए तो सेफ्टी के लिए सीट बेल्ट लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि कभी-कभी सीट बेल्ट व्यक्ति की जान भी बचाता है. इसलिए जब भी गाङी चलाएं तो सीट बेल्ट जरूर लगाएं.

WhatsApp Group Join Now

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम:

यह फीचर भी सुरक्षा के लिए कार में होना बहुत जरुरी है क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम होना ही चाहिए. ये फीचर कार के सभी टायरों को मॉनिटर करता रहता है और टायर में किसी भी तरह की कोई गङबङ दिखने पर आपको तुरंत अलर्ट करता है ताकि उस कमी को दूर करके किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके. यह फीचर आपको टायर के टेम्प्रेचर और एयर प्रेशर की जानकारी भी आपको समय-समय पर देता रहता है. इसलिए इस फीचर का आपकी कार में होना बहुत जरूरी है.

स्पीड अलर्ट सिस्टम:

ये बहुत काम का फीचर है क्योंकि कभी-कभी क्या होता है कि अच्छी सङक होती है और हम स्पीड का कोई ध्यान नहीं रखते, और गाङी की स्पीड को बढाते रहते हैं उस समय यह फीचर बहुत काम आता है. जब आप कार को तय सीमा से ज्यादा स्पीड  में चलाते हैं तब यह सिस्टम एक्टिव होता है. जब आप ज्यादा स्पीड में कार को चलाते हैं तो आपकी कार में अलार्म बजने लगता है जो आपको सावधान करता है कि अब आप गाङी को ओवरस्पीड में चला रहे हैं. अगर सेफ्टी के लिहाज से देखा जाए तो यह फीचर आपकी कार में होना बहुत जरूरी है.

डोर लॉक अलार्म:

डोर लॉक अलार्म भी कार में होना बहुत जरुरी है क्योंकि कभी-कभी जल्दबाजी या किसी दूसरे कारण से कार का डोर सही से लॉक नहीं हो पाता है जिसके कारण पैसेंजर के नीचें गिरने का खतरा रहता है. जब कार के सभी डोर सही से लॉक नहीं होते हैं तो आपकी कार में अलार्म बजना शुरू हो जाता है जो आपको सावधान करता है कि आपकी कार के सभी डोर सही से लॉक नहीं है. इस फीचर की भी कार में होना बहुत जरूरी है.

यह भी पढें: भारत में तहलका मचाने आ रही है Maruti और Hyundai की ये धाकड़ गाड़ियां, जानिए इनका दाम

Tags

Share this story