ये पांच फीचर्स आपकी ड्राइविंग को बनाएंगे सुरक्षित, देखिए यहां...

 
ये पांच फीचर्स आपकी ड्राइविंग को बनाएंगे सुरक्षित, देखिए यहां...

इन दिनों बाजार में जो कारें लॉन्च की जा रही हैं सबमें क्लास वन सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं. यह फीचर्स भी सुरक्षा की दृष्टि से बेहद ही जरूरी है और यह आपकी ड्राइव को बेहद ही सुरक्षित बना देते हैं. आज हम आपको कारों में दिए जाने वाले ऐसे ही 5 फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये रहे इसके सेफ्टी फीचर्स

  • नई कारों में टीपीएस (tire pressure monitoring system) ऑफर किया जाता है, जो आपकी कार के चारों टायर को मॉनिटर करता है. यह फीचर टायर में किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी की जानकारी ड्राइवर को देता है.
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सेंसर फीचर अभी प्रीमियम कारों तक ही सीमित है और हैचबैक के साथ ही एंट्री लेवल कारों में भी इसे शामिल किया जाना अभी बाकी है. सुरक्षा के लिहाज से यह फीचर बेहद जरूरी है.
  • अगर आपकी कार में सीट बेल्ट प्रिटेंशनर लगा हो तो एक्सीडेंट के दौरान यह आपको सीट से हटने नहीं देता है. यह खास प्रेशर से आप को सीट से जोड़ कर रखता है जिससे एक्सीडेंट के दौरान ड्राइवर और को पैसेंजर विंडशील्ड या डैशबोर्ड से नहीं टकराते हैं और उनके सिर पर किसी तरह की चोट नहीं आती है.
  • सीट बेल्ट रिमाइंडर (seat belt reminder) आजकल ज्यादातर कारों में ऑफर किया जा रहा है यह उस वक्त काम करता है जब आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई होती है। अगर कार चलते समय आप सीट बेल्ट उतार देते हैं या अपने सीट बेल्ट ना लगाई हो तो यह एक अलार्म बजाता है जिससे आपको याद आ जाएगी सीट बेल्ट लगानी है.
  • कार में ओवर स्पीडिंग अलार्म लगा रहता है जिससे तेज स्पीड में आपको पहले ही पता चल जाएगा और एक अलार्म भी बसने लगेगा और आप सतर्क हो जाएंगे. कई बार लोग स्पीड देखे बगैर ही से बढ़ाते चले जाते हैं और कार आपकी खतरनाक रफ्तार तक पहुंच जाती है. ऐसी कोई समस्या ना हो इसके लिए यह अलार्म दिया जाता है.

यह भी पढ़ें : Offer- 6 लाख वाली कार को बिना Emi घर लाएं मात्र 1.60 लाख में, जानें कैसे खरीदें

Tags

Share this story