अगले साल एंट्री मारेंगी ये बेहतरीन adventure bikes, मिलेंगे बेहद धांसू फीचर्स, जानें कीमत

 
अगले साल एंट्री मारेंगी ये बेहतरीन adventure bikes, मिलेंगे बेहद धांसू फीचर्स, जानें कीमत

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन adventure bikes मैजूद हैं जिसे देश में काफी पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश में अगले साल बेहद ही शानदार adventure bikes दस्तक देने जा रही हैं. जिसमें आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि फिलहाल Royal Enfield की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन इन एडवेंचर बाइक्स के आने से कई बेहतरीन बाइक्स की मुसबीत बढ़ सकती है.

ऐसी होंगी ये बेहतरीन adventure bikes

आपको बता दें कि Royal Enfield अगले साल अपनी धांसू बाइक Himalayan को एक नए अवतार में पेश करने जा रही है. ये एक ऑफ रोड एडवेंचर बाइक है. हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों के अनुसार ये मोटरसाइकिल अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now
अगले साल एंट्री मारेंगी ये बेहतरीन adventure bikes, मिलेंगे बेहद धांसू फीचर्स, जानें कीमत
Image Credit- Royal enfield

इसमें 450 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है जो पहले हिमालयन में आ रहे 500 सीसी के इंजन से काफी रिफाइंड होगा.

Hero XPulse 400

अगले साल एंट्री मारेंगी ये बेहतरीन adventure bikes, मिलेंगे बेहद धांसू फीचर्स, जानें कीमत
Image Credit- Hero motocorp

Hero Motocorp भी अपनी एक धांसू एडवेंचर बाइक को अगले साल लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero XPulse 400 को कंपनी जानकारी के अनुसार इसमें 421 सीसी का इंजन होगा और ये 2023 मार्च के बाद इंडियन बाजार में दस्तक दे सकती है.

TVS 310 ADV adventure bikes

अगले साल एंट्री मारेंगी ये बेहतरीन adventure bikes, मिलेंगे बेहद धांसू फीचर्स, जानें कीमत
Image Credit- TVS motors

TVS Motors अब जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक धांसू बाइक को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि TVS अपनी नई बाइक 310 ADV को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतार सकती है. आपको बता दें कि इस बाइक को बीएमडब्‍ल्यू की G310 GS के प्लेटफॉर्म को देखते हुए बनाया जा रहा है. इस मोटरसाइकिल की खासियत इसका 312.2 सीसी का फायरक्रैकर इंजन होगा जो 33.52 बीएचपी की पावर और 27.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा.

यह भी पढ़ें: ये बेहतरीन Bikes देती हैं जबरदस्त माईलेज, कम कीमत में इस त्यौहार ले आएं अपने घर

Tags

Share this story