इस महीने लॉन्च होने वाली हैं ये बेहतरीन cars, जबरदस्त फीचर्स के साथ बेहद कम होगी कीमत
भारतीय बाजार में जल्द ही बेहतरीन cars दस्तक देने जा रही हैं. आपको बता दें कि देश में त्यौहार का सीजन शुरु हो गया है. इसके साथ ही कई कंपनियां देश में अपनी बेहतरीन cars को लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों को दीवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम हो सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि अगर आप भी इस त्यौहार कोई बेहतरीन कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको अगले महीने लॉन्च होने वाली कई बेहतरीन कार्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
नई cars में पहली होगी Renault Arkana
आपको बता दें कि Renault अपनी बेहद ही बेहतरीन कार Arkana को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स दे सकती है. रेनो अरकाना को 5 अक्टूबर को पेश किया जा सकता है. यह डीजल कार हो सकती है, इसमें 1493cc का इंजन हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
BMW X6 M50i
इसके साथ ही लग्जरी कार सेगमेंट में BMW X6 M50i कार को 10 अक्टूबर को लाया जा सकता है. साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1.39 करोड़ रुपए तक हो सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक ऐसी कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.
BYD Atto 3 cars
तीसरे नंबर पर आती है BYD जो अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार Atto 3 को 11 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. भारत में कंपनी का यह दूसरा मॉडल होगा. BYD Atto 3 को लगभग 30 लाख रुपए में लॉन्च किया जा सकता है.
Hyundai IONIQ 5
Hyundai Ioniq 5 electric car को काफी लंबे समय से टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार को अब 14 अक्टूबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 50 लाख रुपए तक हो सकती है.
यह भी पढ़ें: इन Cars में मिलते हैं 6 Airbag, धांसू फीचर्स के साथ है सस्ती और बेहद सुरक्षित