आधे से भी कम कीमत पर मिल रही है ये शानदार गाड़ियां, ऑफर जानकर ‘खुशी से झूम उठेंगे!’

 
आधे से भी कम कीमत पर मिल रही है ये शानदार गाड़ियां, ऑफर जानकर ‘खुशी से झूम उठेंगे!’

इन दिनों तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहां पुरानी कारें बेची और खरीदी जा रही है. ऐसा ही एक प्लेटफार्म कार्स24 है, जहां हमने दो से चार लाख रुपये के बीच की कई पुरानी कारें देखी हैं. इन कारों को 13 दिसंबर 2022 की सुबह देखा गया है. चलिए, आपको इनके बारे में बेसिक डिटेल बताते हैं.

2011 Hyundai i10 MAGNA 1.2 KAPPA2 MANUAL

इस कार के लिए 2.72 लाख रुपये की डिमांड है. यह कार 45,437 km चली हुई है और यह फर्स्ट ओनर कार है. इसमें पेट्रोल इंजन है. कार का नंबर HR-26 से शुरू होता है. इसकी EMI 5,318 रुपये से शुरू होती है.

2011 Maruti Wagon R 1.0 VXI MANUAL

इसके लिए भी 2.72 लाख रुपये की डिमांड है. हालांकि, यह कार सिर्फ 28,971 km चली हुई है और यह भी फर्स्ट ओनर है. इसमें भी पेट्रोल इंजन है. कार का नंबर DL-9C से शुरू होता है. इसकी EMI भी 5,318 रुपये से शुरू होती है.

WhatsApp Group Join Now

2012 Hyundai i10 ERA 1.1 IRDE MANUAL

इसकी 2.46 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार 30,492 km चली हुई है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है और पेट्रोल इंजन की है. कार का नंबर DL-10 से शुरू होता है. इसकी EMI 4,809 रुपये से शुरू होती है.

2018 Datsun Redi Go A MANUAL

इसके लिए 2.77 लाख रुपये की डिमांड है. यह सिर्फ 22,237 km चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसमें पेट्रोल इंजन है. कार का नंबर DL-8C से शुरू होता है. इसकी EMI 5,415 रुपये से शुरू होती है.

2013 Honda Amaze 1.2 SMT I VTEC MANUAL

इसके लिए 3.67 लाख रुपये की डिमांड है. यह 58,239 km चली हुई है. यह भी फर्स्ट ओनर कार ही है, जो पेट्रोल इंजन के साथ है. कार का नंबर UP-14 से शुरू होता है. इसकी EMI 7,175 रुपये से शुरू होती है.

इसे भी पढ़े: Mahindra की इस कार ने मार्केट में मनवाया लोहा, धाकड़ लुक के साथ मिले 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानिए क्या है इस कार की खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story