New Generation Cars: मार्केट में जल्द धमाका करेंगी ये न्यू जनरेशन कार्स, धांसू लुक और बेहतरीन फीचर्स से बरपाएंगी कहर
New Generation Cars: भारतीय बाजार में कई धाकड़ कार्स मौजूद हैं जिन्हें देश में अच्छा रिस्पांस मिला है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि देश में अब जल्द ही कई न्यू जनरेशन कार्स भी दस्तक देने जा रही हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में Tata Motors से लेकर Maruti Suzuki तक अपनी-अपनी न्यू जनरेशन कार्स को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन माईलेज भी देखने को मिल जाएदगा.
New Generation Cars
आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Maruti Suzuki Swift और Dzire का. आपको बता दें कि इन दोनों कार्स को 2024 के शुरूआती महीनों में बाजार में उतारा जा सकता है. इन दोनों कारों में टोयोटा के मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ एक नए 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा.
यह सेटअप 35-40 किमी/लीटर का ARAI-प्रमाणित माइलेज देने में सक्षम होगा. जिससे ये दोनों कारें देश की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कारें बन जाएंगी. अपने नियमित पेट्रोल मॉडल्स की तुलना में, इन कारों के मजबूत हाइब्रिड वर्जन की कीमत निश्चित रूप से अधिक होगी. जबकि दोनों मॉडल सीएनजी के विकल्प के साथ भी उपलब्ध रहेंगे.
Hyundai Verna 2023
इसके बाद Hyundai भी अपनी एक न्यू जनरेशन कार को भारतीय मार्केट में उतारने का मूड बना चुकी है. नई पीढ़ी की Hyundai Verna अप्रैल 2023 तक लॉन्च हो सकती है. इसमें प्रमुख फीचर अपग्रेड के तौर पर ADAS मिलेगा, जिसमें लेन कीप असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन मॉनिटरिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप वार्निंग और रियर क्रॉस ट्रैफिक हेल्प जैसे फीचर्स शामिल होंगे. इस सेडान का नया मॉडल मौजूदा मॉडल से बड़ा और ज्यादा स्पेस वाला होगा. Hyundai Verna को पॉवर देने के लिए मौजूदा 1.5L पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.4L पेट्रोल इंजन ही मिलेगा.
Tata Tiago
इसके बाद Tata Motors भी अपनी एक नई कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है. Tata Motors अपनी लोकप्रिय मॉडल Tiago की नई पीढ़ी लाने वाली है. जानकारी के मुताबिक न्यू-जेनरेशन टियागो में ज्यादा रिफाइंड 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा. कार निर्माता अपने इंजनों को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Mileage Cars पैट्रोल सूंघकर चलने वाली गाड़ियों के आप भी हो जाएंगे फैन, जबरदस्त फीचर्स और कीमत भी कर देगा हैरान
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट