पहाड़ों पर ये Offroad bikes देंगी आपका साथ, मख्खन की तरह चलने वाली इन गाड़ियों कि कीमत भी है महज इतनी

 
पहाड़ों पर ये Offroad bikes देंगी आपका साथ, मख्खन की तरह चलने वाली इन गाड़ियों कि कीमत भी है महज इतनी

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन Offroad bikes मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसी ही शानदार ऑफरोड बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने लिए खरीद सकते हैं. साथ ही इनकी कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है. इसीलिए अगर आप भी अपने लिए कोई शानदार ऑफरोड बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये गाड़ियां आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. साथ ही इन बाइक्स में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है.

Offroad bikes

पहाड़ों पर ये Offroad bikes देंगी आपका साथ, मख्खन की तरह चलने वाली इन गाड़ियों कि कीमत भी है महज इतनी
Image Credit- Hero motocorp

आपको बता दें Offroad bikes कि लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है Hero XPulse का. इस बाइक में कंपनी 199.6 सीसी का बीएस-6 लिक्विड कूल्ड इंजन देती है, जिससे 19.1 पीएस और 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है. यह बाइक पांच गियर के ट्रांसमिशन के साथ आती है. इस ऑफ रोडिंग बाइक के सेल्फ स्टार्ट एबीएस डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपए है.

WhatsApp Group Join Now

Yezdi Adventure

पहाड़ों पर ये Offroad bikes देंगी आपका साथ, मख्खन की तरह चलने वाली इन गाड़ियों कि कीमत भी है महज इतनी
Image Credit- Yezdi motorcycles

अब दूसरे नंबर पर आती है Yezdi Adventure जिसे देश में काफी पसंद किया जा रहा है. इस बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है. जिससे 22.29 किलोवॉट की पॉवर और 29.84 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इसे सिक्स स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक सिल्वर और मेंबो ब्लैक रंग के विकल्प के साथ आती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 2.12 लाख रुपए रखी है.

KTM 250 Adventure

पहाड़ों पर ये Offroad bikes देंगी आपका साथ, मख्खन की तरह चलने वाली इन गाड़ियों कि कीमत भी है महज इतनी
Image Credit- KTM

इसके बाद आती है KTM जो भारतीय युवाओं में अपनी अच्छ जगह बना चुकी है. KTM 250 Adventure बाइक में 248.76 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. जिससे बाइक 30 पीएस और 24 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है. बाइक में 14.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है. इसमें ऑफ रोड एबीएस इसके साथ राइडर जरूरत पड़ने पर पीछे के पहियों को लॉक कर सकता है. जिससे कीचड़ में भी बाइक को रोकने के लिए बेहतरीन पावर मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.44 लाख रुपए है.

यह भी पढ़ें: कम बजट में इन Premium bikes ने मार्केट में मचाया तहलका, बाइक खरीदने का बना रहे प्लान, तो यहां जानें फुल डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story