फरवरी में खूब बिकी TATA की ये कारें, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, सेल्स में हुई 47 प्रतिशत की ग्रोथ

 
फरवरी में खूब बिकी TATA की ये कारें, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, सेल्स में हुई 47 प्रतिशत की ग्रोथ

देश में TATA Motors की बिक्री दिन-प्रतिदिन बढ रही है कंपनी ने हाल ही में अपनी नई CNG गाङियां लॉन्च की थी और बीते दिनों में कंपनी ने अपनी एसयूवी के Kaziranga Edition को लॉन्च किया था. इन गाङियों के आ जाने से TATA मोटर्स की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है. कंपनी ने फरवरी 2022 में कुल 39,981 कारें बैची है जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 47 प्रतिशत ज्यादा है. TATA की कुल घरेलू बिक्री सालाना में भी 27 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज की गई है.

खूब बिकी इलेक्ट्रिक गाङियां

इस महीने TATA की पेट्रोल और डीजल गाङियों की कुल 37,135 यूनिट्स बिकी है जो पिछले साल फरवरी महीने में 26,733 यूनिट्स से ज्यादा है. फरवरी 2022 में कंपनी की कुल 2,846 यूनिट्स बिकी है जो साल के हिसाब से 478 प्रतिशत की वृद्धि हुई है कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में सिर्फ 492 ईवी बेचे थे.

WhatsApp Group Join Now

फरवरी का महीना Hyundai के लिए अच्छा नहीं रहा. क्योंकि इस बार सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री 14 प्रतिशत घटी है. इस साल फरवरी में कंपनी ने कुल 53,159 यूनिट्स बेचे है जबकि, पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 61,800 यूनिट्स बेचे थे. वहीं, Hyundai की घरेलू बिक्री भी 14.6 प्रतिशत घट गई है.

बाकि कंपनियों की बात करें तो Nissan की कुल बिक्री फरवरी में 57 प्रतिशत बढकर 6,662 हो गई है बता दें कि, कंपनी ने पिछले महीने ही घरेलू बाजार में 2,456 यूनिट्स की बिक्री की है और 4,206 यूनिट्स का निर्यात भी किया है. फरवरी महीने में MG Motors की बिक्री में भी 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

यह भी पढें: Maruti Suzuki इस साल भारत में लॉन्च करेगी ये पावरफुल SUVs, जानिए इनके धांसू फीचर्स और डिटेल्स

Tags

Share this story