मार्केट में इस गजब की bike ने मारी एंट्री, जबरदस्त फीचर्स के साथ महज इतने सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की रफ्तार, अभी जानें कीमत
भारतीय बाजार में एक बहुत ही बेहतरीन bike ने एंट्री मारी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही धांसू इंजन भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Ducati India ने हालही में भारतीय मार्केट में अपनी एक बेहतरीन बाइक को लॉन्च कर दिया है. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई Streetfighter V2 को मार्केट में उतारा है. इसके साथ ही ये दिखने में भी काफी स्टाइलिश लगती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस bike कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 17.5 लाख रुपए रखी है.
ऐसी है बेहतरीन bike
आपको बता दें कि स्ट्रीटफाइटर V2 में 955cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह 10750rpm पर 150.9bhp की पावर और 9000rpm पर 101.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस बाइक में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं, जिनमें स्पोर्ट, रोड और वेट मोड शामिल हैं. बाइक में एक पावर मोड भी दिया गया है.
यह मोटरसाइकल कॉर्नरिंग ABS के साथ स्लाइड-बाय-ब्रेक फंक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हील कंट्रोल, ए-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स से भी लैस है. बाइक का सर्विस इंटरवेल 12,000km/12 महीने तक का है.
वाल्व क्लियरेंस चेक इंटरवेल 24,000km तक का है. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए हार्डवेयर में 43mm शोआ बीपीएफ फ्रंट फोर्क और रियर मोनो-शॉक शामिल हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन bike लेने कि सोच रहे हैं तो डुकाटी की ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इसमें जबरदस्त फीचर्स उपलब्ध कराएं गए हैं.
यह भी पढ़ें: Tata की ये धांसू गाड़ी इस दिन देगी मार्केट में दस्तक, गजब के एडवांस्ड फीचर्स के साथ मात्र इतनी सी कीमत में होगी लॉन्च