Hero की ये धांसू बाइक अब अपने नए अवतार में मचाएगी धमाल, गजब के फीचर्स के साथ देगी जबरदस्त माईलेज, अभी जानें कीमत
Hero motocorp की कई बाइक्स भारतीय बाजार में धमाल मचा चुकी है. इसी को देखते हुए कंपनी अब अपनी एक और बेहतरीन बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero अपनी नई Super Splendor को एक नए अवतार में पेश करने जा रही है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस बाइक कि कीमत भी कंपनी काफी कम रख सकती है. साथ ही इस बाइक में आपको जबरदस्त माईलेज भी देखने को मिल जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी करीब 72 हजार रुपए तक रख सकती है.
ऐसी होगी Hero की नई बाइक
आपको बता दें कि Hero ने इसके ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन को पेश किया है जिसमें आपको ब्लैक थीम कंपनी ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं इस बाइक के इंजन और पावर के बारे में कंपनी की इस बाइक में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 124.7 सीसी का इंजन लगा है. जिसकी क्षमता 7,500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है. कंपनी ने इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.
इस बाइक में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम कंपनी उप्लब्ध कराती है. इस बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक कंपनी ने लगाया है. इसके साथ आपको अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलता है. वहीं इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट के फ्रंट व्हील में 130 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया गया है. इसके साथ भी आपको अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर देखन को मिल जाते हैं.
Hero Super Splendor के ब्लैक और एक्सेंट एडिशन को पूरी तरह से ब्लैक कलर में डिज़ाइन किया गया है. इसके कई हिस्सों पर कंपनी ने क्रोम वर्क किया है जैसे कि हेडलाइट और एग्जॉस्ट हीट शील्ड. कंपनी को उम्मीद है कि ये बाइक भी भारतीय बाजार में सफल होगी.