BMW की ये धांसू कार हो गई लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ दिखती है इतनी शानदार, अभी जानें इसकी कीमत

 
BMW की ये धांसू कार हो गई लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ दिखती है इतनी शानदार, अभी जानें इसकी कीमत

BMW India ने भारतीय बाजार में अपनी एक बहुत ही बेहतरीन कार को लॉन्च किया है. जी हां दरअसल आपने BMW कार को तो देखा ही होगा. ये अपने लग्जरियस स्टाइल और शानदार लुक के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. लेकिन ये कार आम इंसान के पहुंच से बहुत बाहर रहती है. क्योंकि इन कार्स कि कीमत इतनी ज्यादा होती है कि उतने में इंसान 3 से 4 Maruti Suzuki Alto खरीद ले. इसी कड़ी में आपको बता दें कि BMW ने अपनी 6 Seried का नया 50 Jahre M Edition मार्केट में लॉन्च कर दिया है.

इतनी है BMW की नई कार कि कीमत

आपको बता दें कि BMW ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आती है. कार में 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो अधिकतम 258 hp का पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. कार में स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर्स और ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल के फीचर्स से लैस है. यह कार सिर्फ 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

WhatsApp Group Join Now
BMW की ये धांसू कार हो गई लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ दिखती है इतनी शानदार, अभी जानें इसकी कीमत
Image Credit- BMW

कार के परफॉर्मेंस में की मुख्य विशेषताओं में से एक है कि इसमें स्टैंडर्ड एडेप्टिव 2-एक्सल एयर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें इसकी सेल्फ-लेवलिंग की सुविधा मिलती है जो लोड के बावजूद निरंतर ऊंचाई बनाए रखती है. कार अलग-अलग मोड्स - कम्फर्ट, कम्फर्ट+, स्पोर्ट, स्पोर्ट+ और एडेप्टिव के साथ आती है, जो एक डेडिकेटेड ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल स्विच के साथ आती है. 

केबिन के अंदर, कार एक मॉडर्न कॉकपिट कॉन्सेप्ट के साथ आती है. इसमें बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 के साथ 3डी नेविगेशन, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 12.3-इंच कंट्रोल डिस्प्ले शामिल है. इस कार में BMW वर्चुअल असिस्टेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे काफी मॉडर्न बनाती है. इस फीचर के जरिए कार के अंदर सवार लोग सिर्फ बोलकर कई तरह के फंक्शन ऑपरेट कर सकते हैं. इसके अलावा, इसमें मोबाइल फोन, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के लिए वायरलेस चार्जिंग मिलती है.

यह भी पढ़ें: आज लॉन्च होगी Toyota की ये धांसू कार, फीचर्स देख Hyundai Creta को भी जाएंगे भूल, अभी जानें कितनी होगी कीमत

Tags

Share this story