Hyundai की ये धांसू कार इस दिन देगी मार्केट में दस्तक, बेहतरीन लुक के साथ बेहद एडवांस्ड होंगे फीचर, अभी जानें कीमत
Hyundai भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन कार को बहुत ही जल्द लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त लुक भी देखऩे को मिलेगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai अपनी नई कार Venue N Line को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार को कंपनी एक स्टाइलिश लुक प्रदान कराएगी. जिससे देश के युवाओं को साधा जा सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत करीब 8 लाख रुपए तक हो सकती है.
ऐसी होगी Hyundai की ये धाकड़ कार
आपको बता दें कि Hyundai Venue N-Line एसयूवी में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इनलाइन डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह वही इंजन है जो i20 N-Line हैचबैक में भी इस्तेमाल की जाती है. यह इंजन 118 bhp का अधिकतम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि, वेन्यू एन-लाइन के लिए पावर आउटपुट के आंकड़ों में मामूली बदलाव की संभावना है. इसमें तीन ड्राइव मोड भी हैं - नॉर्मल, इको और स्पोर्ट.
इसके साथ ही Hyundai Venue N-Line को वेन्यू के रेगुलर वर्जन से अलग दिखने के लिए इसके चारों ओर लाल एक्सेंट दिए जाएंगे. इसमें पोलर व्हाइट और शैडो ग्रे रंग शामिल हैं. कार में एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में दो डुअल-टोन भी शामिल होंगे.
इसमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू का कंबिनेशन शामिल है. थंडर ब्लू कलर ऑप्शन सिंगल टोन में उपलब्ध नहीं होगा. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो हुंडई की आने वाली ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.