देश में इस दिन लॉन्च होगी ये बेहतरीन लग्जरी car, धांसू फीचर्स के साथ ही मात्र इतने रुपए में हो जाएगी आपकी, जानें फुल डिटेल्स

 
देश में इस दिन लॉन्च होगी ये बेहतरीन लग्जरी car, धांसू फीचर्स के साथ ही मात्र इतने रुपए में हो जाएगी आपकी, जानें फुल डिटेल्स

भारतीय बाजार में एक बहुत ही बेहतरीन लग्जरी car लॉन्च होने जा रही है. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mercedes अपनी एक बेहद ही शानदार लग्जरी car को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही इस कार कि कीमत भी काफी कम हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को कंपनी करीब 65 लाख रुपए कि कीमत में मार्केट में उतार सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mercedes अपनी नई कार AMG EQS53 को लॉन्च करने जा रही है.

ये होगी Mercedes की नई car

आपको बता दें कि इसके एएमजी डायनेमिक प्लस वर्जन में में मजूद मोटर बूस्ट फंक्शन के साथ रेस स्टार्ट मोड में 750 bhp का पावर और 1020 nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान का बेस वैरीअंट सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

WhatsApp Group Join Now
देश में इस दिन लॉन्च होगी ये बेहतरीन लग्जरी car, धांसू फीचर्स के साथ ही मात्र इतने रुपए में हो जाएगी आपकी, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Mercedes

वही इसका टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके डायनेमिक प्लस वर्जन की बात करें तो ये सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसका टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे का है.

Mercedes AMG EQS53 में 107.8 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 500 से 600 Km तक का रेंज कवर करती है. नई Mercedes AMG EQS53 को 24 अगस्त को लांच किया जाएगा. वहीं जर्मनी की लग्जरी car कंपनी भारत में आने वाले त्योहार के सीजन में अपनी Mercedes AMG EQS 580 लॉन्च करने वाली है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors की ये कार इलेक्ट्रिक वैरिएंट में मचाएगी धमाल, कीमत होगी इतनी कम की आप भी इसे फटाफट खरीद लेंगे, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story