इस धांसू electric scooter ने लॉन्च होते ही कर दिया धमाल, महज 500 रुपए में अभी कराएं बुकिंग
मार्केट में हालही में एक बहुत ही धांसू electric scooter लॉन्च हुआ है. जिसके बाद से ही लोग इसे देख इसके दीवाने हो रहे हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BGauss ने हालही में अपने एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर BG D15 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इसके बाद से ही इस धांसू electric scooter को लेने के लिए लोगों कि लंबी कतारें लगना शुरु हो गई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों कि डिमांड काफी तेज हुई है. जिसके बाद से ही कई कंपनियों ने अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर खासा ध्यान देना शुरु कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप आज ही महज 500 रुपए देकर बुक कर सकते हैं. साथ ही इसमें आपको फाइनेंस कि सुविधा भी मिल सकती है.
ये है BGauss का धांसू electric scooter
आपको बता दें कि अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो तुरंत बुक कर दें. बुकिंग करने के लिए बस 499 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे. इसे आप जून में घर ला सकते हैं. अब इसकी कीमत कि बात करें तो कंपनी ने D15i electric scooter की एक्स शोरुम कीमत 99,999 रुपए रखी है. जबकि D15 Pro के लिए आपको 1,14,999 रुपए खर्च करने होंगे.
BGauss BG D15 को कंपनी प्रीमियम electric scooter के तौर प्रचार-प्रसार कर रही है. इसमें लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. इसकी स्मार्ट बैटरी और मोटर कंट्रोलर चाकन प्लांट में इन-हाउस विकसित और डिजाइन किए गए हैं. BG D15 IP 67 रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर वाटरप्रूफ है. और अत्यधिक गर्मी और धूल से सुरक्षा के साथ बैटरी आती है.
इसमें 3.2 kWh ली-आयन बैटरी है. जिसे 5 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. स्पोर्ट्स मोड में 0 से 60 km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 7 सेकंड का समय लेती है. इसमें आपको इको मोड की सुविधा भी मिलती है. BGauss BG D15 में 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: इस महीने Honda की गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा ऑफर, आज ही खरीदें और बचाएं हजारों रुपए, जानें ऑफर डिटेल्स