पैट्रोल को सूंघ कर ही चल जाती है ये bike, 100 से ज्यादा का है माईलेज, जल्दी देखें महज इतने सस्ते में हो सकती है आपके नाम
मार्केट में आजकल बेहतरीन माईलेज वाली bike का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसका एक मुख्य कारण भी है. देश में तेजी से बढ़ते हुए ईंधन के दाम में अब हर इंसान जानदार माईलेज वाली bike ही लेना चाहता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार बाइक के बारे में जो आपको बेहतरीन माईलेज के साथ ही धांसू फीचर्स भी हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि TVS Sports भारतीय बजार में सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली बाइक्स में से एक है. इस बाइक में आपके शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. साथ ही आपको बता दें कि TVS Sports bike को आप बेहद ही कम कीमत पर अपने घर भी ले जा सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं TVS Sports bike अपने नाम
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में TVS Sports की एक्स शोरूम कीमत 60 हजार रुपए से शुरू है और 66 हजार रुपए तक जाती है. यह टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक मानी जाती है. इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम आती है. इस बाइक में 109cc का इंजन मिलता है, जो 8.18bhp मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है.
टीवीएस की वेबसाइट पर लिस्टेड कुछ रिव्यूज में कहा गया है कि यह बाइक 110 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है. वहीं हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF Deluxe की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 56,070 रुपए से शुरू होती है और 63,790 रुपए तक जाती है. इसमें 97.2cc का इंजन मिलता है.
जो 5.9kw की पावर और 8.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी की वेबसाइट पर एक ग्राहक के हवाले से लिखा गया है कि यह बाइक 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है. इन बाइक्स को आप सेकेंड हैंड bike में डील करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट Quikr से भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये कार मिलेगी 3 लाख से भी कम में, ज्यादा स्पेस के साथ मिलते हैं शानदार फीचर्स