Hero Splendor जैसी दिखती है ये धांसू bike, 150 की रेंज के साथ फीचर्स भी हैं बेहद शानदार, अभी जानें कीमत
Hero Splendor जैसी दिखने वाली इस bike ने मार्केट में काफी धमाल मचा रखा है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इस bike का नाम है ADMS Boxer, जो बिलकुल ही हीरो स्पलेंडर जैसी दिखती है. इस बाइक कि खास बात ये है कि इसमें कंपनी ने एक शानदार बैटरी उपलब्ध कराई है. जिससे ये bike करीब 150 किमी तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस bike में आपको जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस बाइक को आप बढ़ ही आसान किस्तों में अपने घर भी ले जा सकते हैं.
ये है एक बेहतरीन bike
आपको बता दें कि ADMS Boxer में आयताकार हेडलैंप, फ्रंट काउल, फ्रंट और रियर मडगार्ड, फ्यूल टैंक, सीट डिजाइन और ग्रैब रेल हैं. अगर आप दूर से इस बाइक को देखें तो अंतर करना मुश्किल हो जाएगा कि यह हीरो स्प्लेंडर नहीं है. यहां तक कि टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर का सस्पेंशन सेटअप भी स्प्लेंडर से काफी मिलता-जुलता है.
हालांकि electric bike होने की वजह से ADMS Boxer में कुछ खास फीचर्स भी हैं. इसमें अलग-अलग हैंडलबार डिजाइन और पोजिशनिंग, क्रोम-टिप्ड ग्रिप्स और यूनिक स्विच क्यूब है, जबकि कॉकपिट सेक्शन और ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक परिचित डिजाइन है, फ्यूल गेज को बैटरी पर्सेंटेज इंडिकेटर को बदल दिया गया है. लेफ्ट पॉड में स्प्लेंडर की तरह ही स्पीडोमीटर और मीलोमीटर है. बेशक डायल के अंदर के ग्राफिक्स स्प्लेंडर की तुलना में अलग हैं.
ADMS के इलेक्ट्रिक bike पोर्टफोलियो में अधिकांश इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की रेंज 100-120 km है. बेस्टसेलर में से एक ADMS-TTX इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी रेटिंग 1,500W है. यूजर 60V/30AH और 72V/45AH के बैटरी विकल्प में से किसी एक को चुन सकते हैं. चार्जिंग में 4-8 घंटे लगते हैं. बैटरी तीन साल की वारंटी की साथ आती है. इसमें आपको सेंटर लॉकिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इसमें मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी भी है. स्कूटर आईसीएटी और एआरएआई सर्टिफाइड है.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield को धूल चटाने आ गई ये बेहतरीन Cruiser Bike, गजब के फीचर्स और कीमत बेहद कम