BMW की इस बाइक की हो रही है ताबड़तोड़ बिक्री! फीचर्स का नहीं कोई तोड़, जानें कीमत
बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया ( BMW Motorrad India) भारत में सुपर बाइक शानदार पेशकश करती है। ये जो बाइक या स्कूटर लॉन्च करती है उनकी कीमत अधिक होती है, पर इंजन पावर फीचर के मामले में सबसे आगे है.
शायद यही वजह रही कि इसी साल जुलाई में लॉन्च बीएमडब्ल्यू की जी 310 आरआर (G 310 RR ) बाइक को बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है.
यह एंट्री-लेवल सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल कंपनी के लिए एक ब्लॉकबस्टर हिट प्रोडक्ट के रूप में साबित हुई है। हम ऐसा इसलिए कह रह हैं क्योंकि इसकी बिक्री शुरू होने के 150 दिनों के भीतर ही इस बाइक की 1,500 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। बता दें कि इस आंकड़े की जानकारी कंपंनी ने अपडेटेड बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर के लॉन्चिंग इवेंट में दी है.
BMW G 310 RR: कीमत
देश में BMW G 310 RR की शुरुआती कीमत ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक की 2.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं स्टाइल स्पोर्ट की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर भारत में एक ही वर्जन में पेश की गई है, लेकिन इसमें दो रंग विकल्प ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक और स्टाइल स्पोर्ट मिलते हैं। इनकी कीमत क्रमशः 2.90 लाख रुपये और 2.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) से होता है, जिसमें डिजाइन एलीमेंट, फीचर्स और इंजन अपाचे की तरह हैं.
BMW G 310 RR : इंजन और गियरबॉक्स
बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर को पावर देने वाला 313cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। यह मोटर 9,500 RPM पर 33.5 bhp और 7,700 RPM पर 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं और इसमें चार राइडिंग मोड्स (ट्रैक, अर्बन, रेन एंड स्पोर्ट) भी मिलते है.
BMW G 310 RR: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर में 5.0 इंच का स्मार्ट टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कनेक्टिविटी, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, एक असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलते हैं। मोटरसाइकिल स्पोर्ट्स यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक मोनो-शॉक ऑब्जर्वर पीछे साइड मिलता है। इसके ब्रेकिंग को स्टैंडर्ड डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक से किया जाता है.
इसे भी पढ़े: इस धांसू scooter की कीमत जान आपको भी आ जाएंगे चक्कर, स्टाइलिश लुक के साथ बेहद धांसू हैं फीचर्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट