Royal enfield की ये बाइक चलेगी अब बिना पैट्रोल के, बहुत ही जल्द मार्केट में देने जा रही दस्तक, कीमत होगी महज इतनी

 
Royal enfield की ये बाइक चलेगी अब बिना पैट्रोल के, बहुत ही जल्द मार्केट में देने जा रही दस्तक, कीमत होगी महज इतनी

Royal enfield के शौकिन तो बहुत से लोग हैं इस देश में. लेकिन इसके मंहगे कीमत के चलते सभी लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अब अपनी एक ऐसी बाइक को लॉन्च करने जा रही है जो बिना पैट्रोल के रोड पर फर्राटा भरेगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Royal enfield अपनी एक धांसू electric bike को बहुत ही जल्द मार्केट में पेश करने जा रही है. साथ ही इस बेहतरीन बाइक कि कीमत भी काफी कम हो सकती है. जिससे अब आम इंसान भी enfield कि बाइक्स को आसानी से खरीद सकेगा.

ऐसी होगी नई Royal enfield इलेक्ट्रिक

आपको बता दें कि Royal enfield के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने कंफर्म किया कि भारत और विदेशी मार्केट में enfield की electric bike पहुंचाने के लिए प्रोडक्शन लाइन तैयार की जा चुकी है. और साथ ही उन्होंने बताया की कंपनी कुछ नई चीजें मॉडिफाइड करने के साथ कुछ नए फीचर देने की भी लिए तैयारी कर रही है.

WhatsApp Group Join Now
Royal enfield की ये बाइक चलेगी अब बिना पैट्रोल के, बहुत ही जल्द मार्केट में देने जा रही दस्तक, कीमत होगी महज इतनी
Image Credit- Royal enfield

RE 2023 में मोटरसाइकिल का उत्पादन शुरू करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाइक के साथ 8 से 10 किलोवाट ऑटो पावर बैटरी पैक् दिया जाजा सकता है जो दमदार इलेक्ट्रिक पावर से कम होगा. मार्केट के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए लगता है कि बाइक की मोटर 40 बीएचपी ताकत और 100 एमएम पीक टोर्क क्षमता वाली होगी.

वही खबरों के मुताबिक अगले साल रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में लांच करेगी. इसीलिए अगर आपका भी Royal enfield बाइक लेने का सपना है तो कंपनी का आनी वाली है ये बेहतरीन बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: 7 महीने में एक बार चार्ज पर ये Car चलेगी 1000 किमी, देखिए इतने बेहतरीन फीचर्स से है लैस

Tags

Share this story