ये bike कार से भी ज्याद चलेगी तेज, 3 सेकेंड में लगा देती है शतक, अभी देखिए इस धांसू बाइक में है और भी बहुत कुछ
Triumph Motorcycles India भारत में बहुत जल्द ही ऐसी bike लॉन्च करने जा रही है जो आपकी कार से भी तेज चलेगी. इसकी सबसे खास बात ये है कि इस बाइक में 200 से भी ज्यादा कि टॉप स्पीड दे रखी है. तो इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं. कि ये धांसू bike कितनी शानदार होने वाली है. इस बाइक को भारत में रेसिंग सेगमेंट में उतारा जा रहा है. कंपनी का ऐसा मानना है कि ये बाइक देश में पहले से मौजूद रेसिंग बाइक्स से बहुत ही खास होगी. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
देखिए इस bike के फीचर्स
रोड-बेस्ड GT रेंज को टूरिंग के लिए डिजाइन किया गया है. जबकि रैली मॉडल का उद्देश्य ऑफ-रोड बाइकिंग के लिए है. GT रेंज में 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर अलॉय व्हील मिलते हैं. रैली वैरिएंट की तुलना में इसमें छोटे सस्पेंशन मिलते हैं. ऑफ-रोड बेस्ड रैली रेंज में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन और क्रॉस-स्पोक के साथ 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर व्हील मिलते हैं. ये ज्यादा कम्फर्टेबल बाइक है. Triumph tiger 1200 के दोनों वैरिएंट के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस समान हैं. इसमें कई कारों से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया है. मारुति, रेनो जैसी कंपनियों की कार के कुछ मॉडल में 1000 सीसी से भी कम पावर वाला इंजन दिया है. लेकिन इस बाइक में यूरो 5-कॉम्पलेंट 1160cc, इनलाइन-थ्री सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है.
ये 9,000rpm पर 147bhp की पावर और 7,000rpm पर 130Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. पावर को शाफ्ट ड्राइव सिस्टम की मदद से रियर व्हील तक भेजा जाता है. बाइक की टॉप स्पीड 225km/h है. फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत पुराने मॉडल के आसपास हो सकती है. यानी इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपए के करीब होने की संभावन है. भारतीय बाजार में नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 का मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 और BMW R 1250 GS से होगा.