Maruti Suzuki Alto से भी सस्ती है ये कार, हाथों हाथ खरीद रहें है लोग, 34 का माईलेज के साथ हैं गजब के फीचर्स, अभी देखिए इस कार के बारे में

 
Maruti Suzuki Alto से भी सस्ती है ये कार, हाथों हाथ खरीद रहें है लोग, 34 का माईलेज के साथ हैं गजब के फीचर्स, अभी देखिए इस कार के बारे में

वैसे तो Maruti Suzuki Alto अब तक कि सबसे सस्ती कारों में गिनी जाती थी. लेकिन आपने इससे भी सस्ती कार देखी है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. ऐसी ही कार के बारे में जो आपको मारुति सुजुकी ऑल्टो से भी सस्ती मिलेगी. इसके साथ ही ये कार आपको 34 से भी ज्यादा का माईलेज भी देगी. दरहसल कंपनी अभी अपनी नई वैगनआर 2022 पर काम कर रही है. और ऐसा माना जा रहा है कि ये कार अब तक कि कंपनी कि सबसे सस्ती कार साबित हो सकती है. कंपनी इसके माईलेज पे काफी ध्यान दे रही है. इसीलिए एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये कार करीब 34 किमी प्रति लीटर तक का शानदार माईलेज भी देगी.

ये है Maruti Suzuki कि सबसे सस्ती कार

Maruti Suzuki की अब तक कि दूसरी सबसे सफर कार Maruti WagonR आज कल काफी चर्चा में है. जिसकी वजह से यह इस दौरान देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है.बिक्री के आंकड़ों को देखें तो पिछले मार्च में कंपनी ने Alto की कुल 7,621 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल कि तुलना में 56 फीसदी कम है. इस दौरान वैगनआर ने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने इसकी कुल 24,634 यूनिट्स की बिक्री की है. नए अवतार में आने के बाद इसकी कीमत बिक्री में 31% की शानदार वृद्धि दर्ज की गई है. और इसके साथ ही यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है वहीं दूसरी ओर ऑल्टो 16वें स्थान पर आ गई है.

WhatsApp Group Join Now

फीचर्स और कीमत

वैगनआर का नया फेसलिफ्ट मॉडल हाल ही में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस कार में कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 5.39 लाख रुपए से लेकर 7.10 लाख रुपए तक रखी है. कंपनी ने WagonR को डुअल-पेंट स्कीम के साथ पेश किया है. पुराने थीम के बजाय केबिन में नया बेज और डार्क ग्रे मेलेंज अपहोल्स्ट्री मिलता है. इसके अलावा फीचर लिस्ट में अब ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रिम्स में हिल-होल्ड असिस्ट शामिल हैं. 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो यूनिट अब कनेक्टेड कार एप्लिकेशन के साथ सैटेलाइट नेविगेशन के साथ आता है.

Maruti Suzuki Alto से भी सस्ती है ये कार, हाथों हाथ खरीद रहें है लोग, 34 का माईलेज के साथ हैं गजब के फीचर्स, अभी देखिए इस कार के बारे में
Image Credit- Maruti Suzuki India

ये नई कार आपको 25.19 किमी/लीटर का माइलेज देती है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट का माइलेज भी 5 फीसदी बढ़ा है, कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 34.05 किमी प्रति किलो तक का माइलेज देता है. इसके इंजन कि बात करें तो इसमें 1200 सीसी का इंजन मौजूद है. 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट जो 88.7 bhp की पावर जेनरेट करता है. इसके साथ ही ये वैरियंट आपको 24.43 kmpl तक का माइलेज देता है.

यह भी देखें: केवल 3 हजार में अपने घर ले जाएं TVS कि ये जबरदस्त बाइक, 80 का देती है माईलेज, जल्दी देखें ये कमाल का ऑफर

Tags

Share this story