मार्केट में धमाल करने को तैयार है ये car, कम कीमत में अब मिलेंगे लग्जरी कार वाले फीचर्स, अभी जानें फुल डिटेल्स
मार्केट में बहुत ही जल्द एक धांसू car दस्तक देने जा रही है. जिसमें कंपनी ने बहुत ही बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही आपको बता दें कि देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक गाड़ियों कि डिमांड को देखते हुए अब ज्यादातर कंपनियां मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही लॉन्च करती है. इसीलिए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Citroen भी अपनी एक बहुत शानदार इलेक्ट्रिक car C3 को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. आपको बता दें कि इस car में कंपनी ने काफी जबरदस्त फीचर्स दिए हैं. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
ये होगी शानदार car
आपको बता दें कि नई Citroen C3 के फ्रंट में आपको एक डबल स्लैट ग्रिल देखने को मिल जाता है, जो स्प्लिट हेडलैम्प्स और बम्पर के साथ जुड़ा है. इसमें कंपनी ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग उप्लब्ध कराती है, जो इसके व्हील आर्च के आसपास और निचले बम्पर पर लगाया गया है. इसमें ब्लैक आउट पिलर और रूफ रेल्स भी देखने को मिल जाते हैं.
नई Citroen C3 में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto का सपोर्ट कंपनी उप्लब्ध कराएगी. इसी के साथ इस car में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल AC, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ सिंगल-पीस फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी दिए जाने की उम्मीद है.
नई Citroen C3 की कीमत 5-10 लाख रुपये के बीच की कंपनी रख सकती है. इसका मुकाबला हैचबैक और एंट्री-लेवल क्रॉसओवर से है. इनमें Maruti Suzuki Swift, Maruti Baleno, Toyota Glanza, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, टाटा अल्ट्रोज, टाटा पंच, रेनो किगर, होंडा जैज और निसान मैग्नाइट जैसे बेहतरीन मॉडल्स शामिल होते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई car लेने कि सोच रहे हैं तो ये कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Mahindra अपनी इस बेहतरीन कार को इस दिन करेगी लॉन्च, शानदार फीचर्स से लैस इस कार की महज इतनी होगी कीमत