Maruti Suzuki की इस कार ने विदेशों में दिखाया अपना कमाल, बढ़ी गाड़ी की डिमांड, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

 
Maruti Suzuki की इस कार ने विदेशों में दिखाया अपना कमाल, बढ़ी गाड़ी की डिमांड, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

Maruti Suzuki की कई गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. इसी के साथ आपको बता दें कि इन गाड़ियों को लोग इसके जबरदस्त माईलेज को बेहतरीन परफार्मेंस के चलते ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं Maruti Suzuki की ऐसी कार के बारे में जिसने देश के साथ ही विदेशों में भी अपना कमाल दिखाया है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी की S Presso कार नंबर पर चल रही है. जिसने विदेशों में भी काफी धमाल मचाया है. इसी के साथ ही इस कार कि काफी डिमांड भी आ रही है.

ये है Maruti Suzuki की बेहतरीन कार

आपको बता दें कि Maruti Suzuki S Presso को Standard, LXi, Vxi और Vxi+ ट्रिम लेवल के साथ आती है. Maruti S-Press Std. मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4.25 लाख रुपए, 2022 Maruti S-Press LXI मैनुअल की कीमत 4.95 लाख रुपए, 2022 Maruti S-Press VXI MT की कीमत 5.15 लाख रुपए, 2022 Maruti S-Press VXI+ MT की कीमत 5.49 लाख रुपए, 2022 Maruti S-Press VXI (O) AGS की कीमत 5.65 लाख रुपए और 2022 Maruti S-Press VXI+ (O) AGS की कीमत 5.99 लाख रुपए है.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki की इस कार ने विदेशों में दिखाया अपना कमाल, बढ़ी गाड़ी की डिमांड, बेहतरीन फीचर्स से है लैस
Image Credit- Maruti suzuki

2022 Maruti Suzuki S Presso नई K-Series 1.0L डुअलजेट, डुअल VVT इंजन रे साथ ही आयडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी से लैस है औप इसकी कीमत 4.25 लाख रुपए से शुरू होती है.

2022 एस-प्रेसो में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, प्री-टेन्शन एंड फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट के साथ फ्रंट सीट बेल्ट रिमायंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम के साथ हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. इस कार को कई मल्टी कलर्स ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

यह भी पढ़ें: ये Electric Bike हो गई लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिली है जबरदस्त रेंज, अभी जानें कीमत भी है मात्र इतनी

Tags

Share this story