Maruti Suzuki की ये कार होने जा रही लॉन्च, हुंडई और टाटा मोटर्स को लगने वाला है तगड़ा झटका, जानें डिटेल्स

 
Maruti Suzuki की ये कार होने जा रही लॉन्च, हुंडई और टाटा मोटर्स को लगने वाला है तगड़ा झटका, जानें डिटेल्स

Maruti Suzuki बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक बहुत ही बेहतरीन कार लॉन्च करने जा रही है. इसके बाद से ही मार्केट का माहौल काफी गर्म हो चुका है. आपको बता दें कि कंपनी की इस कार के लॉन्च कि खबर से ही Hyundai और Tata motors के पसीने छूटने लगे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki अपनी एक बेहतरीन मिड साइज एसयूवी मार्केट में उतारने जा रही है. जिसमें कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको एक बेहतरीन स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा. इस कार को देखने के बाद आप लग्जरी कार को भी एक टाइम के लिए भूल जाएंगे.

ये होगी Maruti Suzuki की नई कार

आपको बता दें कि Maruti Suzuki India के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मकसद एकदम साफ है, हमें अधिक एसयूवी हिस्सेदारी हासिल करते हुए नॉन-एसयूवी सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी को बचाने और बढ़ाने की जरूरत है. यह बहुत ही सरल और स्पष्ट लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की योजना नए मॉडल पेश करने की है, जबकि नॉन-एसयूवी सेगमेंट, जिसमें हैचबैक, सेडान और वैन शामिल हैं, में नए फीचर्स, टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिजाइन को बढ़ावा दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki की ये कार होने जा रही लॉन्च, हुंडई और टाटा मोटर्स को लगने वाला है तगड़ा झटका, जानें डिटेल्स
Image Credit- Maruti suzuki

यह पूछने पर कि क्या कंपनी एक नई शुरुआती स्तर की कार लाने पर भी विचार करेगी, उन्होंने कहा इसकी संभावना है, लेकिन हमें अपनी योजना को अंतिम रूप देना होगा. हम अपने मार्केट शेयर को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे. Maruti Suzuki India पहले ही एसयूवी सेगमेंट में कई कदम उठा रही है, जिसमें तेजी से उभरते सब-सेक्शन में ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए गाड़ियों की पेशकश शामिल है.
     
श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी के पास एसयूवी सेगमेंट में सिर्फ दो मॉडल हैं, जबकि इस सेगमेंट में इस समय कुल 48 गाड़ियां हैं. उन्होंने कहा, असली कमजोरी मीडियम साइज के एसयूवी सेगमेंट में है, जहां हमारी मार्केट शेयर महज तीन फीसदी है. मिड साइड एसयूवी सेगमेंट में हुंदै, क्रेटा और किआ सेल्ट्रोज का दबदबा है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये कार बन गई सबसे बेस्ट, खरीदने से पहले जानें इसकी खासियत और कीमत

Tags

Share this story