Toyota की इस कार की मार्केट में बढ़ी डिमांड, धांसू फीचर्स के साथ महज एक महीने में बिकी इतनी यूनिट्स, अभी जानें डिटेल्स
Toyota ने भारतीय बाजार में कई गाड़ियां भारतीय बाजार में लॉन्च की है. जिसमें कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स दिए हुए हैं. साथ ही आपको बता दें कि Toyota की गाड़ियों में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार परफार्मेंस देखने को मिल जाते हैं. जी हां दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की इस बेहतरीन कार के बारे में जिसकी मार्केट में काफी डिमांड देखी जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. Urban Cruiser Hyryder कंपनी की सबसे बेहतरीन कार साबित हो गई है. इस कार की भारतीय मार्केट में काफी डिमांड देखी जा रही है.
Toyota की इस कार ने मार्केट में मचाया बवाल
आपको बता दें कि ग्रोथ के मामले में Urban Cruiser Toyota की सभी गाड़ियों पर भारी पड़ी. कंपनी ने बीते महीने इसकी 6742 यूनिट्स बेचीं. जुलाई 2021 में उसने इसकी 2448 यूनिट्स बेची थीं. यानी कंपनी ने 174.67% की ईयरली ग्रोथ के साथ अर्बन क्रूजर की 4276 यूनिट्स ज्यादा बेचीं. टोयोटा की मोस्ट पॉपुलर SUV फॉर्च्यूनर को 67.69% की ईयरली ग्रोथ, ग्लैंजा को 12.29% की ईयरली ग्रोथ और वेलफायर को 41.94% की ईयरली ग्रोथ मिली.
Toyota ने बीते महीने Urban Cruiser Hyryder मिड-साइड SUV को लॉन्च किया था. हाईराइडर को सुजुकी आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. इसे सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है.
इस नई अर्बन क्रूजर SUV का प्रोडक्शन अगस्त से बेंगलुरु कर्नाटक के पास टोयोटा की बिदादी स्थित फैक्ट्री में शुरू होगा. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहक 25,000 रुपए देकर इसे बुक करा सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी कंपनी की कार लेने कि सोच रहे हैं तो ये शानदार कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Tata Motors ने अपनी सबसे जबरदस्त कार की मार्केट में लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ कीमत है इतनी, अभी जानें डिटेल्स