सड़क के साथ ये car चलती है पानी में भी, फीचर्स ने उड़ा दिए सबसे होश, अभी देखें कितनी है इसकी कीमत
मार्केट में एक ऐसी car भी मौजूद है जो सड़क के साथ ही पानी में भी फर्राटा भरती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस car मे आपको इतने बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे कि आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Sea Lion विश्व की ऐसी car है जो सड़क और पानी दोनों में बड़ी आसानी से चलती है. इसके साथ ही आपको ये कार बहुत ही आसानी से उपलब्ध भी हो जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस car में विश्व के सबसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
ऐसी है ये धांसू car
आपको बता दें कि इस वजह से ये अम्फीबियस car देखने में काफी अलग और शानदार लगती है. इस कार को M. Witt ने बनाया है. इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको करीब 2 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे.
इस कार की बॉडी सीएनसी मिल्ड टुकड़ों से बनी हुई है और इसमें एक मोनोकॉक जुड़ा हुआ है. इसमें रियर और फ्रंट फेंडर के साथ रिट्रैक्टेबल साइड पॉड्स भी हैं. इस कार का कांप्टीशन लगभग 25 अन्य वाहनों के साथ है.
यह कार बिक्री के लिए ऑनलाइन मोड पर उपलब्ध है. जब इस car को बनाने की परियोजना 2006 में शुरू हुई थी तो पानी में इसकी स्पीड 45 मील प्रति घंटे थी और जमीन पर 125 मील प्रति घंटे थी. हालांकि, अब इसीकी स्पीड काफी बढ़ गई है. इसीलिए अगर आपका भी इतना बजट है तो आप भी इस बेहतरीन कार के मालिक बन सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस कार कि बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन वेबसाइट पर ही की जाती है. और अभी ये भारत में उपलब्ध नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: Hero की इस बाइक को खरीदें लोहे के भाव, कंपनी ने शुरु किया ये खास ऑफर, अभी देखें आप भी बचा सकते हैं हजारों रुपए