ये car बिना चार्ज के दौड़ेगी 1600 किमी, मार्केट में लॉन्च होते ही मच गया तहलका, अभी जानें कीमत

 
ये car बिना चार्ज के दौड़ेगी 1600 किमी, मार्केट में लॉन्च होते ही मच गया तहलका, अभी जानें कीमत

भारतीय बाजार में एक ऐसी बेहतरीन car लॉन्च होने वाली है जिसकी रेंज जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार कि कीमत भी काफी कम हो सकती है. जिससे अब देश का हर इंसान इस कार को खरीद सके. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज काफी बढ़ रहा है जिसके बाद से ही कई कंपनियां अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर ही फोकस कर रही हैं. साथ ही अब तो सरकार ने भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रमोट करना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में एक ऐसी बेहतरीन इलेक्ट्रिक car आने वाली है जो बिना चार्ज के भी 1600 किमी की सैर आसानी से करा सकेगी.

ऐसी होगी ये धांसू car

आपको बता दें कि Humble One सोलर पावर से चलने वाली एक शानदार इलेक्ट्रिक car है इसे केलिफोर्निया यूएसए बेस्ट स्टार्टअप कंपनी हंबल मोटर्स ने बनाया है. Humble One इलेक्ट्रिक कार में बैटरी चार्ज करने के लिए सोलर पावर रूप के साथ इलेक्ट्रिसिटी जनरेटिंग साइड लाइट, पियर टू पियर चार्जिंग रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और फोल्ड आउट सोलर एयर विंग्स मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now
ये car बिना चार्ज के दौड़ेगी 1600 किमी, मार्केट में लॉन्च होते ही मच गया तहलका, अभी जानें कीमत
Image Credit- Humble motors

इन सारे फीचर्स की मदद से इस कार को आसानी से चार्ज किया जाता है. आपको बता दें कि हम बलवान एक एसयूवी है. इसके डिजाइन को बेहद ही यूनिक बनाया गया है जिससे यह आम कारों से काफी अलग दिखती है. सूर्य की रोशनी पर चलने वाली है कार ऑटोमोबाइल सेक्टर का भविष्य है.

US की कंपनी Aptera Motors Corporation ने अपनी सोलर पॉवर car Aptera Paradigm को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फ्यूचरिस्टिक कार में 25 kWh से लेकर 100 kWh तक की बैटरी मिलती है. इस इलेक्ट्रिक कार के अलग-अलग मॉडल्स 134 bhp से लेकर 201 bhp तक का पावर जनरेट करने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें: देश की ये Sports Bike यहां मिल रही महज 12 हजार में, गजब के फीचर्स के साथ है बेहद स्टाइलिश लुक, अभी जानें ये धमाकेदार ऑफर

Tags

Share this story