इस कंपनी ने मोटरसाइकिलों से बनाया दुनिया का सबसे बड़ा 'Logo', गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में आया नाम
हीरो मोटर्स (Hero Motors) के दस साल पूरे होने पर कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा लोगो (Logo) बनाकर एक मिसाल पेश कर दी है. कंपनी ने हजारों स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर एक ऐसा लोगो (Logo) बनाया है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा लोगो होने से इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाएगा. आपको बता दें कि 9 अगस्त को दस साल पूरे होने पर इस लोगो का अनावरण किया गया है.
हीरो मोटर्स कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि 90 दिनों की प्लानिंग और 300 घंटों का समय लगाने के बाद इस 'हीरो' लोगो को तैयार किया गया है. जिसमें 1,845 हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिलों को एक तरीके से लगाकर इस लोगो को बनाया गया है. इस कार्य में कई लोगों ने सहयोग किया है. साथ ही इस लोगो को बनाने में कंपनी का तीने महीने का समय लगा है. यहां देखें वीडियो...
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
वहीं कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि आंध्र प्रदेश के निर्माण संयंत्र में 1,845 हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिलों को एक साथ 'हीरो' प्रतीक चिन्ह बनाया गया है जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाएगा. वहीं हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक उत्पाद योजना एवं रणनीति प्रमुख मालो ले मैसन ने यह भी बताया है कि कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से दस करोड़ बिक्री का रिकॉर्ड भी बनाया है.
ये भी पढ़ें: 15 अगस्त को आ रहा Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर और Mahindra की ये कार, मिल रहे धांसू फीचर्स