मार्केट में ये धांसू bike करेगी धमाल, शानदार फीचर्स से है लैस, जानें मात्र इतनी होगी कीमत

इस साल अब मार्केट में धूम मचाने को ये bike तैयार है. इसके साथ ही आपको बात दें कि ये bike आपको बेहतरीन फीचर्स से लैस मिलेगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Bajaj Pulsar अपनी नई 160N को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि ये बेहतरीन bike आपको शानदार माईलेज के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे. हालांकि कीमत से अभी तक कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस bike को काफी कम कीमत में लॉन्च कर सकती है. साथ ही इसमें आपको ऑफ रोड बाइक्स जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.
ये होगी नई Bajaj Pulsar 160N bike
आपको बता दें किBajaj Pulsar N160 को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. अब इसे जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. इसे इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे नेक्ड वर्जन में ही उतारा जा सकता है. पल्सर N160 नए वेरिएंट में कुछ बदलाव होंगे पर इसमें N250 के समान अंडरपिनिंग और बॉडीवर्क को देखा जाएगा.

हार्ले डेविडसन नाइटस्टर भारत में लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है. जून के इस महीने में इसे कभी भी लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. इनमें आयरन 883 K रिप्लेसमेंट के रूप में आने वाली है. मोटरसाइकिल में 60 डिग्री लिक्विड कूल्ड वी ट्विन 975 टी इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 89 bhp का पावर और 95 Nm का टार्क जनरेट करेगा.
डुकाटी ने अपनी bike Scrambler Urban Motard के लिए अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है. अब इसे कभी भी किसी समय भारत में लॉन्च हो सकती है. इसमें डेस्मोड्रोमिक वाल्व सिस्टम के साथ एयर-कूल्ड 803cc एल ट्विन इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,250 आरपीएम पर 72 बीएचपी और 5,750 आरपीएम पर 66 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
यह भी पढ़ें: Mahindra की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार होगी अगस्त में लॉन्च, कंपनी ने बताई कीमत, जानें फुल डिटेल्स