भारत में धड़ाधड़ बिक रही है ये धांसू बाइक, जानिए इसके शानदार फीचर्स और कीमत

 
भारत में धड़ाधड़ बिक रही है ये धांसू बाइक, जानिए इसके शानदार फीचर्स और कीमत

TVS ने हाल ही में एक नई बाइक को लॉन्च किया था जिसके लोग दिवाने हो चुके हैं ये बाइक मार्केट में धड़ाधड़ बिक रही है. TVS Apache RTR 165 RP लिमिटेड एडिशन की सभी 200 यूनिट्स बिक गई है कंपनी ने कहा कि, RP सीरीज भविष्य में नई मशीनों के साथ आएगी. Apache RTR 160 RP में एक हेडलैंप मिलता है जो सिग्नेचर फ्रंट पोजिशन लैंप ( FPL ) लो और हाई बीम के साथ काम करता है. आइए जानते हैं इस बाइक के धांसू फीचर्स..

TVS Apache RTR 165 RP मोटरसाइकिल में रेस-ट्यून स्लिपर क्लच, ब्रेक लीवर, एडजेस्टेबल कलच, नया सीट पेटर्न, नए टीवीएस रेसिंग डिकल्स और रेड अलॉय व्हील दिए गए हैं. बता दें कि ये इस रेंज की सबसे पावरफुल बाइक है ये बाइक 10,000rpm पर 19.2 PS का पावर देती है.

भारत में धड़ाधड़ बिक रही है ये धांसू बाइक, जानिए इसके शानदार फीचर्स और कीमत

इंजन की बात करें तो, Apache RTR 165 RP बाइक में एडवांस्ड 164.9cc का सिंगल सिलेंडर 4-वॉल्व इंजन दिया गया है जो 10,000rpm पर 19.2 PS का पावर और 8,750rpm पर 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरे मॉडल Apache RTR 160 4V बाइक पर 9,250rpm पर 17,3 bhp का पावर और 7,250rpm पर 14.73Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now

कीमत की बात करें तो, Apache RTR 165 RP की कीमत 1.45 लाख रुपये है वहीं Apache RTR 160 4V डबल डिस्क की कीमत 1.14 लाख रुपये है. ये मोटरसाइकिल 240mm रियर डिस्क ब्रेक के साथ आती है..

यह भी पढें: 2022 Mahindra Scorpio की डिटेल्स आई सामने, जानिए फीचर्स और लॉन्च अपडेट

Tags

Share this story