20 हजार से भी कम में मिल रही Hero की ये धांसू bike, 65 से भी ज्यादा का है माइलेज, जल्दी देखिए इस कमाल के ऑफर को

Hero bike अपने नाम व काम दोनों से ही जानी जाती है. इस कंपनी की बाइक्स किफायती के साथ साथ दमदार माइलेज देने में बीबी सक्षम होती हैं. जिससे माध्यम वर्गीय लोग इसकी ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं. तो आज भी हम आपको ऐसे ही आकर्षक ऑफर के बारे में बता रहें हैं. जहां आपको Hero की ये शानदार बाइक 20 हजार रुपए से भी कम में मिल सकती है. बस आपको केन होगा ये छोटा सा काम.
बेहतर माइलेज के साथ किफायती दाम में मिलने वाली Hero HF Deluxe लोगों की आज पहली पसंद बनी हुई है. इसी कड़ी में आज आप मात्र 20 हजार में 92 दिन पुरानी इस बाइक को अपने नाम कर सकते हैं. दरहसल ये ऑफर एक ऑनलाइन वेबसाइट carandbike पर दिए जा रहा है.
Hero की इस bike में हैं कमाल के फीचर्स
इस बाइक को ऑनलाइन वेबसाइट पर मात्र 20 हजार रुपए में बेचा जा रहा है. ये बाइक का मॉडल 2022 का ही है. मतलब आपकी लॉटरी पक्की समझो. इस कंपनी की ये बाइक के 2022 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत करब 55 हजार रुपए से स्टार्ट है. यह बाइक मात्र 6000 किलोमीटर चली हुई है. इस बाइक में आपको सेल्फ स्टार्ट भी मिलेगा. साथ ही ये ड्रम ब्रेक के साथ एलॉय व्हील्स मव भी है.

ये बाइक दिल्ली लोकेशन की है यानी आपको इसका रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का मिलेगा. लेकिन हां, बाइक खरीदते समय आपको अति सावधान रहना होगा. आप जिस भी बाईक को खरीदना चाहते हैं उसका वेरिफिकेशन अवश्य करें. इसके साथ ही अगर आपसे कोई डिजिटल पेमेंट के लिए कहता है तो पेमेंट करने से पहले एक बार जांच जरुर कर लें. अन्यथा आपके साथ धोखा होने कि भी प्रबल संभावना रहती है.
यह भी देखें: माइलेज में हिट बजट में फिट, जानिए इस साल की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Bikes के बारे में