Honda की ये धांसू कार करेगी Hyundai Creta का खेल खराब, जबरदस्त फीचर्स के साथ इतने सस्ती कीमत में होने जा रही लॉन्च
Honda भारतीय बाजार में अपनी एक जबरदस्त कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम होने वाली है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda अपनी एक नई कार ZR-V को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस धाकड़ कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ बेहद ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये धाकड़ कार Hyundai Creta को सीधी टक्कर दे सकती है.
ऐसी होगी Honda की ये जबरदस्त कार
आपको बता दें कि अपकमिंग मिडसाइज एसयूवी Honda ZR-V के लुक की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप, LED DRLs के साथ ही फ्लोटिंग रूफलाइन और रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉयलर मिलेगा. उसके बाद बाकी एलईडी टेललाइट्स के साथ रियर का डिजाइन जबरदस्त होगा. वही अपकमिंग एसयूवी Honda ZR-V के इंजन और पावर की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हो सकता है.
ZR-V में 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकता है. Honda की इस SUV को माइल्ड और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है. हाल के दिनों में मारुति सुजुकी और टोयोटा ने हाइब्रिड एसयूवी पेश कर बाजार में तहलका मचा दिया है.
Honda ZR-V के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें A-पिलर डैशबोर्ड, वायरलेस Android Auto और Apple Car Play सपोर्ट के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, मल्टीपल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर कई फीचर्स मिलेंगे.