बुकिंग शुरु होते ही 2 घंटे के अंदर बिक गई ये धांसू electric car, दमदार फीचर्स के साथ Tata Nexon EV को दे रही कड़ी टक्कर

 
बुकिंग शुरु होते ही 2 घंटे के अंदर बिक गई ये धांसू electric car, दमदार फीचर्स के साथ Tata Nexon EV को दे रही कड़ी टक्कर

भारतीय बाजार में हालही में एक बहुत ही बेहतरीन electric car लॉन्च हो गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Volvo ने अपनी एक बेहद ही धांसू इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge को हालही में भारतीय मार्केट में पेश किया है. और मात्र 2 घंटे के अंदर ही सारी यूनिट्स कार कि बिक गई हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस कार में बेहद ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही कंपनी ने इस बेहतरीन कार कि कीमत भी काफी कम रखी है.

ऐसी है ये नई electric car

आपको बता दें कि XC40 SUV के ICE वर्जन के आधारित, इलेक्ट्रिक अवतार अपने आक्रामक मूल्य निर्धारण के साथ प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट पर कब्जा करने की उम्मीद करता है. XC40 Recharge Kia EV6 जैसे कारों को टक्कर देगी, जिसे इस साल की शुरुआत में लगभग 60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
बुकिंग शुरु होते ही 2 घंटे के अंदर बिक गई ये धांसू electric car, दमदार फीचर्स के साथ Tata Nexon EV को दे रही कड़ी टक्कर
Image Credit- Volvo

कोरियाई EV की तुलना में वोल्वो की इलेक्ट्रिक एसयूवी लगभग 4 लाख रुपये सस्ती है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Jaguar I-Pace और Mercedes EQC जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों से भी होगा. इसके अलावा, वोल्वो ने कहा कि वह बाद की डिलीवरी के लिए ग्राहकों के ऑर्डर लेना जारी रखने की योजना बना रही है. XC40 रिचार्ज की पहली 150 यूनिट्स की डिलीवरी इस साल के आखिर तक पूरी कर ली जाएगी.

वोल्वो कार इंडिया की एमडी ज्योति मल्होत्रा ने कहा, सिर्फ दो घंटों में बुकिंग पर भारी प्रतिक्रिया वोल्वो कारों में उपभोक्ता विश्वास का प्रतिबिंब है. हमारे बिजनेस पार्टनर लोकेशन पर कार को प्रदर्शित करने और इन शहरों में संभावित ग्राहकों को XC40 रिचार्ज चलाने का मौका देने की हमारी रणनीति ने उन्हें फैसला लेने में मदद की है. 

यह भी पढ़ें: इस Sports Bike ने मार्केट में मचाया धमाल, धांसू फीचर्स के साथ महज इतने रुपए में ले जा सकते हैं अपने घर, अभी जानें ऑफर डिटेल्स

Tags

Share this story