मार्केट में इस धांसू electric scooter ने मारी एंट्री, जबरदस्त रेंज के साथ Ola electric को देगी सीधी टक्कर, कीमत है महज इतनी

 
मार्केट में इस धांसू electric scooter ने मारी एंट्री, जबरदस्त रेंज के साथ Ola electric को देगी सीधी टक्कर, कीमत है महज इतनी

भारतीय बाजार में एक बेहद ही शानदार electric scooter ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही इस स्कूटर में आपको करीब 200 किमी का धांसू रेंज भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि iVoomi Energy ने भारतीय मार्केट में अपना एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर JeetX को पेश कर दिया है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये शानदार स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक को सीधी टक्कर दे सकता है. साथ ही इसमें कंपनी ने गजब का रेंज दिया हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि एक्स शोरुम कीमत करीब 1 लाख रुपए रखी गई है.

ये electric scooter देगा Ola electric को सीधी टक्कर

आपको बता दें कि Ivoomi का electric scooter JeetX भारत के हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Ola S1 Pro, Bajaj Chetak और TVS iQube इलेक्ट्रिक को टक्कर देगा. नया JeetX ई-स्कूटर चार मैट कलर ऑप्शन- स्कारलेट रेड, इंक ब्लू, पॉश व्हाइट और स्पेस ग्रे में आता है.

WhatsApp Group Join Now
मार्केट में इस धांसू electric scooter ने मारी एंट्री, जबरदस्त रेंज के साथ Ola electric को देगी सीधी टक्कर, कीमत है महज इतनी
Image Credit- IVoomi energy

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 सितंबर, 2022 से बुक किया जा सकता है. स्टैंडर्ड JeetX वैरिएंट की डिवीवरी 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी, जबकि JeetX180 की डिलीवरी सितंबर के आखिर तक शुरू होगी.

इसके अलावा, कंपनी अपने नए JeetX सीरीज ई-स्कूटर के साथ 10 सितंबर, 2022 तक पहले खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपए की मुफ्त एक्सेसरीज भी दे रही है. इसीलिए अगर आप भी अपने लिए कोई शानदार electric scooter खरीदने कि सोच रहे हैं तो ये शानदार स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. साथ ही इस स्कूटर में कंपनी बेहद ही शानदार फीचर्स उपलब्ध करा सकती है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki अपनी इस कार को बहुत ही जल्द करेगी मार्केट में लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ अब ऐसा होगा इसका नया लुक, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story