मार्केट में आने वाला है TVS का ये धांसू स्कूटर, एडवांस्ड फीचर से है लैस, कीमत है इतनी कि आपको भी नहीं होगा विश्वास, अभी जानिए डिटेल्स

 
मार्केट में आने वाला है TVS का ये धांसू स्कूटर, एडवांस्ड फीचर से है लैस, कीमत है इतनी कि आपको भी नहीं होगा विश्वास, अभी जानिए डिटेल्स

TVS बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपना एक बेहतरीन स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है. जो बहुत हाई स्पीड स्कूटर माना जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि TVS का ये स्कूटर बाइक्स को भी टक्कर देने में सक्षम है. दरहसल मार्केट में कंपनी अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए अपना ये शानदार स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि कंपनी कि बाइक्स मार्केट में काफी प्रचलित रहती है. लेकिन अब कंपनी स्कूटर सेगमेंट में भी अपना दबदबा कायम करने के लिए इस स्कूटर को भारतीय लोगों के लिए पेश करने जा रहा है. हालांकि कंपनी कि ओर से अभी इसकी लॉन्चिंग डेट कि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

ये होंगे TVS स्कूटर के फीचर्स

TVS के पास आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले NTorq 125 स्कूटर का एक नया वेरिएंट है. NTorq XT अब डीलर शोरूम पर आ चुका है. यह 125cc स्कूटर के रेस एडिशन या रेस XP वेरिएंट पर आधारित होने की संभावना है और यह कई फीचर्स और कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ आएगा. TVS अपने सभी दोपहिया वाहनों को अपडेट रखने और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रखने के लिए नियमित रूप से अपग्रेड करता रहता है. NTorq Race XP भारत में सबसे शक्तिशाली 125cc स्कूटर है और इस श्रेणी में अन्य वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, सुपर स्क्वाड एडिशन और रेस एडिशन हैं, जिनमें XT जल्द ही शामिल हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
मार्केट में आने वाला है TVS का ये धांसू स्कूटर, एडवांस्ड फीचर से है लैस, कीमत है इतनी कि आपको भी नहीं होगा विश्वास, अभी जानिए डिटेल्स
Image Credit- TVS motors

नई टीवीएस एनटॉर्क एक्सटी- फोटोज एनटॉर्क रेंज उपकरणों की एक प्रभावशाली सूची के साथ आती है और टॉप रेस एक्सपी मॉडल में इनमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, स्ट्रीट और रेस राइडिंग मोड, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन और शामिल हैं. स्कूटर सीट के नीचे एलईडी लाइट, एक यूएसबी चार्जिंग स्लॉट दिया गया है.

यह भी देखें: यहां मिल रहा Hero कि इस बाइक का 2022 मॉडल, वो भी मात्र 19 हजार रुपए में, अभी देखें ये शानदार ऑफर

Tags

Share this story