बेहतरीन फीचर्स के साथ सबके होश उड़ाने आ रही ये धांसू SUV, Hyundai Venue को देगी सीधी टक्कर, अभी जानें कीमत
भारतीय बाजार में अब एक शानदार SUV दस्तक देने को तैयार है. इसके साथ ही अब ये एसयूवी कार सीधे Hyundai Venue को टक्कर दे सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Renault अपनी नई Dustar को फिर से एक नए अवतार में भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. जिसके बाद से ही एक्सपर्ट्स ऐसा कयास लगा रहे हैं कि इस कार के एंट्री से मार्केट में अब और भी ज्यादा कम्पटीशन देखने को मिल सकता है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपनी ऑल न्यू Dustar में बहुत ही धांसू फीचर्स देने वाली है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन एक्पर्ट्स कि मानें तो इसकी कीमत करीब 15 से 17 लाख के बीज हो सकती है.
ये होगी Renault की नई SUV
आपको बता दें कि ऑल न्यू Renault Dustar को 2023 तक तैयार किया जाएगा वहीं 2024 में इसके लॉन्च की जाने की उम्मीद है. नया मॉडल बिगस्टर एसयूवी का छोटा वर्जन होगा. इस बिगस्टर एसयूवी को पहली बार 2021 में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था.
यह 7 सीटर बिगस्टर एसयूवी प्रोडक्शन के लिए तैयार है और इसे 2023-24 में ब्राजील में लॉन्च किया जा सकता है. नई रेनो डस्टर मिड साइज़ SUV को रेनो के CMF B प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है. इसी प्लेटफार्म पर बिगस्टर एसयूवी भी बनाया जाएगा.
भारत के लिए भी नई जनरेशन वाली Renault Duster पर काम किया जा रहा है. भारत स्पेक मॉडल नए CMF- B LS प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है. यह प्लेटफार्म Renault Nissan एलायंस के CMF- B प्लेटफॉर्म का निचला वर्जन है. यह नई प्लेटफार्म अधिक किफायती होने वाला है और इसे विकासशील बाजारों के स्थितियों और आवश्यकताओं को देखते हुए डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें: अब ऑल्टो से भी सस्ती मिलेंगी Electric Car, अभी देखिए ये स्कीम होने जा रही लॉन्च