इस superbike में हैं गजब के फीचर्स, धांसू इंजन के साथ कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान

 
इस superbike में हैं गजब के फीचर्स, धांसू इंजन के साथ कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान

भारतीय बाजार में एक बेहद ही बेहतरीन superbike लॉन्च हो गई है. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा. साथ ही इस बाइक में कंपनी ने करीब 1000सीसी का दमदार इंजन भी लगाया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Ducati ने हालही में अपनी एक धांसू superbike Superleggera V4 को पेश किया है. जिसमें कंपनी का दावा है कि ये कंपनी की सबसे हल्की बाइक है. इस बाइक का वजन मात्र 152 किलो है. साथ ही इसको कंपनी ने बेहद ही बेहतरीन लुक दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 76 लाख रुपए रखी गई है.

ऐसे फीचर्स से लैस है ये superbike

आपको बता दें कि इससे पहले सबसे हल्की superbike का खिताब पिनेकल कंपनी की पैनिगेल मोटरसाइकिल के नाम पर था. लेकिन अब डुकाती की Superleggera V4 उससे भी 11 किलो हल्की बाइक है. दोनों ही गाड़ियों में 4 सिलेंडर इंजन है और इनकी टॉप स्पीड भी काफी ज्यादा है.

इस superbike में हैं गजब के फीचर्स, धांसू इंजन के साथ कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान
Image Credit- Ducati

हालांकि हल्की होने के बावजूद इन दोनों मोटरसाइकिलों की रोड ग्रिप काफी अच्छी है. बाइक की बॉडी कार्बन फाइबर से बनी है. बाइक रेडिएटर पर फैन दिया गया है जिससे गाड़ी ज्यादा गर्म न हो. बाइक का इंजन 220 बीएचपी की पावर और 116 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now

रेस डिस्‍प्ले जिसमें वेदर, स्पीड, टाइम, जैसी कई जानकारियां देख सकते हैं. कंपनी के अनुसार इस मोटरसाइकिल की केवल 500 यूनिट ही तैयार की जाएंगी. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन superbike लेने कि सोच रहे हैं तो Ducati आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा रखी गई है.

यह भी पढ़ें: Ducati ने देश में अपनी सबसे बेहतरीन बाइक को किया लॉन्च, गजब के एडवांस्ड फीचर्स के साथ इतनी रखी है कीमत

Tags

Share this story