ये electric car देती है बेहतरीन रेंज, शानदार फीचर्स के साथ कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, अभी जानें डिटेल्स
भारतीय मार्केट में एक ऐसी बेहतरीन electric car मौजूद है जो आपको शानदार रेंज उपलब्ध कराती है. साथ ही इस कार में आपको बहुत ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि भारतीय बाजार में आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों कि काफी डिमांड बढ़ गई है. जिसके बाद से ही सभी कंपनियां अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर ही ज्य़ादा ध्यान दे रही हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि मार्केट में Kia EV 6 एक जबरदस्त रेंज के साथ आने वाली एक शानदार electric car मानी जाती है. इसकी बाद आती है ऑड़ी इ ट्रोन जो आपको करीब 428 किमी कि रेंज प्रदान करती है. इन गाड़ियों में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.
ये हैं बेहतरीन electric car
आपको बता दें कि Kia EV6 electric car को दो ट्रिम्स GT लाइन RW और GT लाइन AWD में खरीद पाएंगे. GT लाइन RWD की कीमत 59.95 लाख है. जबकि GT लाइन AWD की कीमत 64.95 लाख है. भारत में इसकी सिर्फ 100 गाड़ियां ही बेची जाएंगी.
Kia को इस गाड़ी के लिए ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. किआ EV6 के RWD मॉडल को एकबार फुल चार्ज करने पर यह 528 किमी तक की रेंज मिलती है. हालांकि AWD वर्जन को एक बार चार्ज करने पर 425 किमी तक चला पाएंगे.
Audi e-tron
इसके बाद भारतीय बाजार में इस electric car को जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था. इसके तीन मॉडल ई-टॉर्न 50, ई-टॉर्न 55 और ई-टॉर्न स्पोर्टबैक आते हैं. इन वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 99.99 लाख, 1.16 करोड़ और 1.18 करोड़ रुपए है. ई-टॉर्न 50 में 71kWh बैटरी पैक के साथ 313bhp पावर और 408Nm टॉर्क वाली मोटर दी है. सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 379km है. ई-टॉर्न 55 और ई-टॉर्न स्पोर्टबैक में 91kWh बैटरी पैक के साथ 408bhp पावर और 664Nm टॉर्क वाली मोटर दी है. सिंगल चार्ज पर इनकी रेंज 484km है.
यह भी पढ़ें: Kia Sonet और Tata Punch की होगी हवा टाइट, बेहतरीन फीचर्स से लैस ये Car होने जा रही लॉन्च, कीमत भी होगी महज इतनी