गजब के माईलेज के साथ लॉन्च हुई ये electric car, एक बार में 1000 किमी का देती है रेंज, अभी देखिए इस कार में है और भी कई कमाल के फीचर्स

 
गजब के माईलेज के साथ लॉन्च हुई ये electric car, एक बार में 1000 किमी का देती है रेंज, अभी देखिए इस कार में है और भी कई कमाल के फीचर्स

देश में electric car कि डिमांड बहुत तेजी ले बढ़ी है. बढ़ते हुए ईंधन के दाम से लोगों ने अब इलेक्ट्रिक गाड़ीयों को खरीदना शुरु कर दिया है. देश में कई कंपनीयां electric car सेगमेंट में अपनी कई धांसू गाड़ीयां उतार चुकी हैं. और जिसे लोगों ने खासा पसंद भी किया है. इसी कड़ी में आज आपको बताने वाले हैं ऐसी कार के बारे में जो गजब का माईलेज देती है. ये कार आपको एक बार चार्ज होन पर करीब 1000 किमी तक का शानदार रेंज देती है. दरहसल ये कार है Mercedes Benz की.

ये बेहतरीन फीचर्स हैं इस electric car में

Mercedes-Benz ऐसी electric cars लाने पर फोकस कर रही है जो प्रति 100 किमी पर 10 किलोवॉट एनर्जी ही कंज्यूम करेंगी. यह कार्स मौजूदा इलेक्ट्रिक कार्स से भी अधिक एफिशिएंट होंगी. CTO Markus Schaefer ने EQXX व्हीकल की सफलतापूर्वक हुई टेस्ट ड्राइव पर कहा कि किसी भी इलेक्ट्रिक कार की रेंज को अधिकतम करने के लिए एफिशियंट डिजाइन सबसे ज्यादा जरूरी है. यह टेस्ट ड्राइव 1000 किलोमीटर से ज्यादा जर्मनी में Sindelfingen से लेकर Cote d'Azur तक सिर्फ एक चार्ज में की गई. उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से यह निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए कि बैटरी का साइज क्या होगा.

WhatsApp Group Join Now
गजब के माईलेज के साथ लॉन्च हुई ये electric car, एक बार में 1000 किमी का देती है रेंज, अभी देखिए इस कार में है और भी कई कमाल के फीचर्स
Image Credit- Mercedes Benz

Mercedes ने अपनी Vision EQXX प्रोटोटाइप को पेश किया है।. इसमें 1000km की रेंज के साथ इसके फ्लैगशिप EQS मॉडल की तुलना में आधी बैटरी है. Mercedes EQS में 768 किलोमीटर्स के साथ अब तक मार्किट में मौजूद कार्स में सबसे हाई रेंज उपलब्ध है. इसके बाद टेस्ला के Model S Long Range का नंबर आता है जो 652 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है. 

यह भी देखें: मात्र 20 हजार में मिल रही CT 100, 70 से ज्यादा का देती है माईलेज जल्दी देखिए ये बंपर ऑफर

Tags

Share this story