बिना चार्ज के भी ये electric car चलती है सैकड़ों किलोमीटर, 500 किमी की रेंज के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में है जबरदस्त फीचर्स

 
बिना चार्ज के भी ये electric car चलती है सैकड़ों किलोमीटर, 500 किमी की रेंज के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में है जबरदस्त फीचर्स

भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द एक ऐसी बेहतरीन electric car आने वाली है जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. इसके साथ ही आपको बता दें इस कार में बेहद ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Sono motors बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में अपनी एक बेहतरीन electric car को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार कि रेंज करीब 500 किमी तक की हो सकती है. इसका मतलब है कि ये धांसू कार Tata Nexon EV Max को सीधी टक्कर दे सकती है.

ऐसी होगी ये धांसू electric car

आपको बता दें कि प्रोटोटाइप के मुकाबले इंटीरियर को अपडेट किया गया है, हालांकि बदलावों को पहचानना इतना आसान नहीं है. सोनो मोटर्स का दावा है कि पैसेंजर्स के लिए ज्यादा जगह, नई सीटें और ज्यादा स्टोरेज है. हम रीडिज़ाइन किए गए स्टीयरिंग व्हील और सेंट्रल कंसोल को भी देख सकते हैं, जबकि डुअल स्क्रीन सेटअप और डैशबोर्ड पर मॉस जैसे एक्सेंट बने हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now
बिना चार्ज के भी ये electric car चलती है सैकड़ों किलोमीटर, 500 किमी की रेंज के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में है जबरदस्त फीचर्स
Image Credit- Sono motors

इसकी सबसे जरूरी बात यह है कि कुल 456 सौलर हाफ सेल को The Sion के बॉडी पैनल में लगाया गया है. स्टैंडर्ड 54 kWh LFP बैटरी 305 किमी की रेंज प्रदान कर रही है, लेकिन सूर्य से उत्पन्न ऊर्जा औसतन प्रति सप्ताह करीब 112-245 किमी ज्यादा रेंज की सुविधा देगी. Sono motors का सुझाव है कि जर्मन महानगरीय क्षेत्रों में ड्राइवर समान बैटरी क्षमता वाले समान सेगमेंट में अपने The Sion को पारंपरिक ईवी से चार गुना कम चार्ज करेंगे.

बैटरी 75 kW DC या 11 kW AC चार्जर को सपोर्ट करती है, जबकि इसकी चार्जिंग टेक्नोलॉजी The Sion को 11 kW तक के आउटपुट के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, घरों या अन्य EV को पावर देने की सुविधा देती है. कंपनी ने पावर कम्पार्टमेंट में किसी भी बदलाव की जानकारी नहीं दी है. इसलिए हम अनुमान लगाते हैं कि स्पेक्स पिछले प्रोटोटाइप से लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Hero ने लॉन्च की अपनी ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, Bajaj Pulsar को देगी सीधी टक्कर, फीचर्स भी हैं बेहद शानदार, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story